अजमेर. पीएफआई के खिलाफ देशभर में कई जगहों पर संगठन के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेताओं के ठिकानों पर ईडी औऱ एनआईए की ओर से छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. इसके विरोध में जिले के ब्यावर में पीएफआई कार्यकर्ताओ (PFI workers protest in ajmer) ने विरोध प्रदर्शन किया. पीएफआई कार्यकर्ता संगठन के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई बंद करने की मांग कर रहे हैं.
एनआईए और ईडी देशभर में पीएफआई के प्रमुख ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है. जिले के ब्यावर में पीएफआई कार्यकर्ताओं ने संगठन के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई रोकने की मांग (protest against central government in Beawar ajmer) करते हुए प्रदर्शन किया. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पीएफआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. पीएफआई संगठन के महासचिव कासिम रंगरेज ने बताया कि सरकार के इशारे पर हो रही एनआईए और ईडी की कार्रवाई का संगठन पुरजोर विरोध करता है.
पढ़ें. NIA ने दो राज्यों में 40 स्थानों पर पीएफआई के खिलाफ छापेमारी की, चार हिरासत में
प्रदर्शन में शामिल पीएफआई कार्यकर्ता मोहम्मद रियाज ने कहा कि एनआईए की ओर से पीएफआई के नेताओ और कार्यकर्ताओं के आवास और कार्यालयों पर एनआईए और ईडी की छापेमारी कार्रवाई का संगठन कड़ा विरोध करता है. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है.