अजमेर. भारतीय रेल पर भविष्य में हो रहे परिवर्तन को देखते हुए अजमेर कारखाना ने समय के साथ बदलाव किया है. आधुनिक कोच और बिजली से चलने वाले यानों की मरम्मत की तैयारी कर ली गई है. इसी कड़ी में शनिवार को मेमू (मेन लाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) के एक रेल की आवधिक मरम्मत कर तैयार की गई है. इस रेल को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के भिलाई डिपो से अजमेर कारखाना भेजा गया था, जिसको पूर्व आवधिक मरम्मत कर तैयार किया गया है. जिसे उत्तर पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
विद्युत यानों की मरम्मत का कार्य अजमेर कारखाने में होना इसको स्वर्णिम भविष्य के रूप देखा जा रहा है. कारखाने के कर्मचारियों और अधिकारियों ने कारखाने में उपलब्ध संसाधनों से ही अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया है. यह भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपटने की तैयारी को दर्शाता है. मेमू के उद्घाटन के साथ-साथ महाप्रबन्धक आनंद प्रकाश ने प्रथम बार आवधिक मरम्मत कर कारखाने में तैयार किया गया विद्युत टावर यान को भी हरी झंडी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है.
पढ़ेंः विधायक त्रिवेदी के निधन पर कलेक्टर ने व्यक्त की संवेदना
उत्तर पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने बताया कि अजमेर कारखाने में आधुनिक कोच एलएचबी के आउटटर्न में भी लगातार वुद्धि हुई है. पिछले वर्ष 13 कोच के लक्ष्य को बढ़ाकर 18 कोच और अब वर्तमान में 27 कोच का लक्ष्य प्राप्त करने में अजमेर कारखाना सफल रहा है.
उन्होंने बताया कि भारत सरकार की ओर से छूट मिलने के साथ ही ट्रेनों के संचालन में बढ़ोतरी की जा रही है. विभाग रेल संचालन के लिए सतर्क है. बशर्ते कोरोना काल में लोग ट्रेनों में सफर करने को ज्यादा महत्व दें. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के गाइड लाइन की पालना की जा रही है. फिलहाल संचालित ट्रेनों में रिजर्वेशन के माध्यम से ही यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर प्रवेश दिया जा रहा है. इनके अलावा किसी को भी रेलवे स्टेशन पर प्रवेश की इजाजत नहीं है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में बसों से ज्यादा ट्रेनों का सफर सुरक्षित है. उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार की पॉलिसी है कि लोग कम से कम बाहर निकले भले ही रेलवे को घाटा हो लेकिन देशवासियों का स्वास्थ्य ना बिगड़े.
पढ़ेंः दौसा में प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन हुआ खराब
इस दौरान महाप्रबंधक ने कारखाने का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक द्वारा भविष्य को देखते हुए अजमेर कारखाना द्वारा की गई तैयारियों की प्रशंसा की. उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष यशा प्रकाश ने भी नवीनीकृत महिला कक्ष का उद्घाटन किया और कारखाने में महिला कर्मचारियों के कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की.