अजमेर. शहर में वार्ड नंबर 38 के विज्ञान नगर क्षेत्र में राशन सामग्री नहीं मिलने से परेशान लोगों ने मंगलवार को नसीराबाद रोड स्थित पुरानी चुंगी के पास जाम लगा दिया. जाम की सूचना पर आदर्श नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. लगभग 10 मिनट तक जाम लगने से रोड पर वाहनों की कतारें लग गईं.
जाम के दौरान महिला और पुरुषों ने कहा कि श्मशान के निकट सतीश चंद की उचित मूल्य की दुकान है. जहां जन आधार कार्ड के नाम पर राशन सामग्री नहीं दी जा रही है. वहीं लोगों को घंटों इंतजार करने के बाद भी बैरंग लौटना पड़ रहा है, जिससे गरीब तबके के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. राशन विक्रेताओं की शिकायतों पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन में बेरोजगारों के सामने रोजी-रोटी का संकट, समाजसेवियों ने राशन पहुंचा कर की मदद
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद के खिलाफ भी गुबार निकाला. वहीं लोगों ने कहा कि राशन नहीं मिलने पर जब पार्षद से शिकायत की गई तो पार्षद ने भी कोई उचित कदम नहीं उठाया. जाम लगने के बाद कांग्रेस आईटी सेल से मनीष सैन भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम खुलवाने के लिए प्रयास किए. फिलहाल, लोगों ने जिला प्रशासन से राशन सामग्री देने की मांग उठाई है.