ETV Bharat / city

अजमेर: राशन सामग्री ना मिलने से नाराज लोगों ने नसीराबाद रोड पर लगाया जाम - नसीराबाद रोड पर लगा जाम

अजमेर के वार्ड 38 में रहने वालों लोगों को राशन सामग्री नहीं मिली. ऐसे में गुस्साए लोगों ने उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता के खिलाफ नसीराबाद रोड पर जाम लगा दिए. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की. फिलहाल, सूचना के बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर जाम को खुलवाया.

people jam nasirabad road  non-availability of ration material  ration material in ajmer  ajmer news  विज्ञान नगर क्षेत्र अजमेर  vigyan city area ajmer
क्षेत्रवासियों ने नसीराबाद रोड पर लगाया जाम
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 7:09 PM IST

अजमेर. शहर में वार्ड नंबर 38 के विज्ञान नगर क्षेत्र में राशन सामग्री नहीं मिलने से परेशान लोगों ने मंगलवार को नसीराबाद रोड स्थित पुरानी चुंगी के पास जाम लगा दिया. जाम की सूचना पर आदर्श नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. लगभग 10 मिनट तक जाम लगने से रोड पर वाहनों की कतारें लग गईं.

क्षेत्रवासियों ने नसीराबाद रोड पर लगाया जाम

जाम के दौरान महिला और पुरुषों ने कहा कि श्मशान के निकट सतीश चंद की उचित मूल्य की दुकान है. जहां जन आधार कार्ड के नाम पर राशन सामग्री नहीं दी जा रही है. वहीं लोगों को घंटों इंतजार करने के बाद भी बैरंग लौटना पड़ रहा है, जिससे गरीब तबके के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. राशन विक्रेताओं की शिकायतों पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन में बेरोजगारों के सामने रोजी-रोटी का संकट, समाजसेवियों ने राशन पहुंचा कर की मदद

प्रदर्शन के दौरान लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद के खिलाफ भी गुबार निकाला. वहीं लोगों ने कहा कि राशन नहीं मिलने पर जब पार्षद से शिकायत की गई तो पार्षद ने भी कोई उचित कदम नहीं उठाया. जाम लगने के बाद कांग्रेस आईटी सेल से मनीष सैन भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम खुलवाने के लिए प्रयास किए. फिलहाल, लोगों ने जिला प्रशासन से राशन सामग्री देने की मांग उठाई है.

अजमेर. शहर में वार्ड नंबर 38 के विज्ञान नगर क्षेत्र में राशन सामग्री नहीं मिलने से परेशान लोगों ने मंगलवार को नसीराबाद रोड स्थित पुरानी चुंगी के पास जाम लगा दिया. जाम की सूचना पर आदर्श नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. लगभग 10 मिनट तक जाम लगने से रोड पर वाहनों की कतारें लग गईं.

क्षेत्रवासियों ने नसीराबाद रोड पर लगाया जाम

जाम के दौरान महिला और पुरुषों ने कहा कि श्मशान के निकट सतीश चंद की उचित मूल्य की दुकान है. जहां जन आधार कार्ड के नाम पर राशन सामग्री नहीं दी जा रही है. वहीं लोगों को घंटों इंतजार करने के बाद भी बैरंग लौटना पड़ रहा है, जिससे गरीब तबके के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. राशन विक्रेताओं की शिकायतों पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन में बेरोजगारों के सामने रोजी-रोटी का संकट, समाजसेवियों ने राशन पहुंचा कर की मदद

प्रदर्शन के दौरान लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद के खिलाफ भी गुबार निकाला. वहीं लोगों ने कहा कि राशन नहीं मिलने पर जब पार्षद से शिकायत की गई तो पार्षद ने भी कोई उचित कदम नहीं उठाया. जाम लगने के बाद कांग्रेस आईटी सेल से मनीष सैन भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम खुलवाने के लिए प्रयास किए. फिलहाल, लोगों ने जिला प्रशासन से राशन सामग्री देने की मांग उठाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.