अजमेर. कोतवाली थाना क्षेत्र खाईलैंड मार्केट में व्यापारियों ने एक नशेड़ी युवक को दबोच लिया. वहीं आरोपी दुकान के काउंटर पर रखा सामान चोरी करने में माहिर बताया जा रहा है.
बीते कई दिनों से बाजार में दुकानों के बाहर से सामान चोरी होने की वारदातें बढ़ने पर व्यापारी लगातार नजर रखे हुए थे. व्यापारियों ने शातिर आरोपी को धर दबोचा और कोतवाली थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. वहीं पुलिस आरोपी से पड़ताल में जुटी है.
पढ़ें: पत्नी की पिटाई करते वरिष्ठ IPS अधिकारी का वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि खाईलैंड मार्केट में व्यापारियों ने खानाबदोश नशेड़ी को दबोच लिया. उन्होंने युवक पर क्षेत्र की दुकानों के बाहर रखा सामान चोरी करने का आरोप लगाया है. लगातार चोरी की वारदातों के बाद दुकानों के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने पर युवक पकड़ा गया.