ETV Bharat / city

अजमेर: बामनिया जैतपुरा के चारागाह में मृत मिला पैंथर का शावक

author img

By

Published : Dec 14, 2020, 11:21 AM IST

अजमेर के जैतपुरा के पास चारागाह भूमि में पैंथर शावक का शव मिला. रथम दृष्टया माना जा रहा है कि अन्य पैंथर के हमले से शावक की मौत हो गई.

dead body of Panther cub, पैंथर शावक का शव
चारागाह में मृत मिला पैंथर का शावक

अजमेर. ब्यावर रेंज के गांव बामणिया जैतपुरा के पास चारागाह भूमि में पैंथर शावक का शव मिला. पैंथर शावक के गले पर चोट के निशान मिले हैं. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि अन्य पैंथर के हमले से शावक की मौत हो गई.

पढ़ेंः 'हमें बड़े चेहरे की जरूरत नहीं'...सतीश पूनिया का ये बयान तिवाड़ी को अपमानित करने वालाः डोटासरा

वहीं, वन विभाग की टीम ने दिलवाड़ा रोड स्थित क्षेत्रीय वन कार्यालय में वन विभाग की नर्सरी में मेडिकल बोर्ड से पैंथर का पोस्टमार्टम कराया. बामनिया जैतपुरा के पास चारागाह में पैंथर शावक के पड़े होने की सूचना मिली. जिस पर वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

वन विभाग की टीम ने शावक के शव को लेकर देलवाड़ा रोड क्षेत्रीय कार्यालय स्थित वन विभाग की नर्सरी पहुंची. जहां चिकित्सकों की टीम में डॉक्टर जावेद हुसैन, डॉक्टर विश्वास कुमार, डॉ सोबिर सिंह की टीम ने शावक के शव का पोस्टमार्टम किया.

पढ़ेंः सिरोही में भूकंप के झटकों से सहमे लोग, मकानों में आई दरारें

चिकित्सकों का कहना है कि पैंथर शावक के गले पर गहरे घाव के निशान है. ऐसे में माना जा रहा है कि अन्य पैंथर ने उस पर हमला कर दिया होगा जिससे उसकी मौत हो गई.

मृत मिले पैंथर शावक की उम्र करीब 5 से 7 माह की बताई जा रही है. वहीं, वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त भी की. जिसमें बताया जा रहा है कि क्षेत्र में और भी शावक हैं. ऐसे में अन्य पैंथर शावक पर भी संकट बना हैं.

अजमेर. ब्यावर रेंज के गांव बामणिया जैतपुरा के पास चारागाह भूमि में पैंथर शावक का शव मिला. पैंथर शावक के गले पर चोट के निशान मिले हैं. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि अन्य पैंथर के हमले से शावक की मौत हो गई.

पढ़ेंः 'हमें बड़े चेहरे की जरूरत नहीं'...सतीश पूनिया का ये बयान तिवाड़ी को अपमानित करने वालाः डोटासरा

वहीं, वन विभाग की टीम ने दिलवाड़ा रोड स्थित क्षेत्रीय वन कार्यालय में वन विभाग की नर्सरी में मेडिकल बोर्ड से पैंथर का पोस्टमार्टम कराया. बामनिया जैतपुरा के पास चारागाह में पैंथर शावक के पड़े होने की सूचना मिली. जिस पर वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

वन विभाग की टीम ने शावक के शव को लेकर देलवाड़ा रोड क्षेत्रीय कार्यालय स्थित वन विभाग की नर्सरी पहुंची. जहां चिकित्सकों की टीम में डॉक्टर जावेद हुसैन, डॉक्टर विश्वास कुमार, डॉ सोबिर सिंह की टीम ने शावक के शव का पोस्टमार्टम किया.

पढ़ेंः सिरोही में भूकंप के झटकों से सहमे लोग, मकानों में आई दरारें

चिकित्सकों का कहना है कि पैंथर शावक के गले पर गहरे घाव के निशान है. ऐसे में माना जा रहा है कि अन्य पैंथर ने उस पर हमला कर दिया होगा जिससे उसकी मौत हो गई.

मृत मिले पैंथर शावक की उम्र करीब 5 से 7 माह की बताई जा रही है. वहीं, वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त भी की. जिसमें बताया जा रहा है कि क्षेत्र में और भी शावक हैं. ऐसे में अन्य पैंथर शावक पर भी संकट बना हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.