अजमेर. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि बुधवार को मनाई गई. कोरोना महामारी के चलते पुण्यतिथि कार्यक्रम में ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो पाए. वहीं सभी ने मुंह पर मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को शत शत नमन किया.
कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू देश के महान नेताओं में थे और उनकी बदौलत ही देश तरक्की कर पाया है. आज जिस जगह पर हम मौजूद हैं, वह सब उनकी बदौलत है. आज उन्हें कांग्रेस के सभी लोगों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. जैन ने कहा कि कांग्रेस से जुड़े लोग विदेश के सभी लोगों से उन्होंने अपील की कि चाचा नेहरू के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें, जिससे उनका भी जीवन और भविष्य सफल हो सके.
यह भी पढ़ेंः अजमेर: जुए के खेल पर रामगंज थाना पुलिस का शिकंजा, 6 लाख सहित 8 गिरफ्तार
वहीं कार्यक्रम में विजय जैन के साथ में पीसीसी सचिव महेंद्र सिंह रलावता महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सबा खान सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और याद करते हुए कहा कि जिस तरह से देश में महामारी के बीच लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं. जल्द ही एक बार फिर से सभी लोग मिलजुल कर रहेंगे. इसी कामनाओं के साथ पंडित जवाहरलाल नेहरू को नमन किया.
जोधपुर में भी मनाई गई जयंती
शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व महापौर ओम कुमारी गहलोत ने की. पूर्व महापौर ओम कुमारी गहलोत ने बताया कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि अर्पित की गई. वहीं उन्होंने बताया कि कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष सईद अंसारी लाकडाउन के चलते घर से ही सारे कार्य कर रहे हैं. आज जयंती होने की वजह से कांग्रेस कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए नेहरू जी को याद किया गया. साथ ही नेहरू जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया.
इसके साथ ही पूर्व महापौर ओम कुमारी गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना के चलते पूरे राज्य भर में इससे निपटने के लिए उचित कदम उठा रहे हैं. इसलिए हम जोधपुर वासी मुख्यमंत्री का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं कि इस कोरोना जैसी भयंकर महामारी में पूरे शहर को संभाल के रखा है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट: आसाराम की ओर से दायर पेरोल याचिका सुनवाई के बाद निस्तारित
ओम कुमारी गहलोत ने ये भी बताया कि इस कार्यक्रम में लॉकडाउन को देखते हुए कुछ ही लोग जयंती मनाने के लिए कार्यालय पहुंचे हैं. बाकी सभी कांग्रेसीजन अपने-अपने घरों से ही पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.