अजमेर. ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 808वें उर्स में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के जायरीन शुक्रवार को अजमेर पहुंचेंगे. जहां कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच जायरीनों को कैम्प में जाया जाएगा. बता दें कि पाकिस्तान जायरीन जत्थे के लिए पुरानी मंडी स्थित केंद्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्ण व्यवस्था की गई है. वहीं विद्यालय के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस जाब्ता लगाया गया है.
समय और ट्रेन में हुआ बदलाव
बता दें कि पाक जायरीनों का जत्था पहले शुक्रवार रात्रि 8 बजे बरेली ट्रेन से आने का कार्यक्रम था, लेकिन सुरक्षा कारणों के देखते हुए अचानक कार्यक्रम में तब्दीली की गई है. रेलवे स्टेशन से केंद्रीय बालिका स्कूल तक पाक जायरीनों के जत्थे को लाने के लिए पुलिस की और से बस की व्यवस्था भी की गई है.
पढ़ेंः अजमेर: अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष आबिद कागजी ने दरगाह में पेश की चादर
मीडिया पर भी पाबंदी
सुरक्षा कारणों को देखते हुए मीडिया कर्मियों को पाकिस्तान जत्थे से किसी तरह के सवाल जवाब के लिए पाबंदी लगाई गई है. पुलिस अधीक्षक द्वारा मीडिया कर्मी को बताया गया कि वह पाकिस्तान जायरीनों के जत्थे का वीडियों ले सकते है. लेकिन किसी भी पाक जायरीन पर कैमरा फोकस ना करें. इसके भी दिशा-निर्देश दिए गए है. सुरक्षा कारणों के चलते इस बार जिला पुलिस द्वारा यह प्रयास किए जा रहे हैं कि पाकिस्तान से आने वाले जनों को किसी तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े.