अजमेर. मुख्यालय के आदेश से जीआरपी ने ऑपरेशन आवाज शुरू किया है. एएसपी योगिता मीणा के नेतृत्व में जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन आवाज के तहत रेल महिला यात्रियों को उनके न्यायिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
अजमेर जीआरपी ने बुधवार को ऑपरेशन आवाज का आगाज किया है. ट्रेनों में जीआरपी पुलिस कर्मियों महिला यात्रियों को सुरक्षा की दृष्टि से उनके न्यायिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी. साथ ही रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन आवाज के पोस्टर भी चस्पा किए गए ताकि स्टेशन पर आने वाली महिला यात्रियों को ऑपरेशन आवाज के बारे में जानकारी मिल सके.
पढ़ें- कर विभाग की वेबसाइट हैक कर सरकार को लगाया करोड़ों रुपये का चूना...ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
जीआरपी पुलिस की एएसपी योगिता मीणा ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार जीआरपी की ओर से ऑपरेशन आवाज चलाया जा रहा है. ऑपरेशन आवाज के तहत महिला हेल्पलाइन 1092, जीआरपी कंट्रोल रूम के संपर्क नंबर 0145-2427651, जीआरपी हेल्पलाइन- 1512, पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 100 और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 महिला यात्रियों को जानकारी दी जा रही है. साथ ही ट्रेनों में घटने वाले महिला अपराध के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है. महिला यात्रियों को उनके न्यायिक अधिकारों के बारे में ऑपरेशन आवाज के माध्यम से बताया जा रहा है ताकि ट्रेनों में महिला अपराध कम हो.