अजमेर. शहर में ऑनलाइन ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं, तो वहीं क्लॉक टावर थाना इलाके में इसी प्रकार की एक और वारदात सामने आई है. जिसमें पीड़ित की शिकायत पर क्लॉक टावर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शातिर ठग की तलाश शुरू कर दी है.
Olx से मोबाइल लेने के फेर में उड़ी रकम
पीड़ित तोपदड़ा निवासी आशीष माथुर के अनुसार 2 दिन पहले उसने OLX पर एक फोन देखा था, जो उसे काफी पसंद आया. उसके बाद उसने OLX पर फोन बेचने का ऑफर करने वाले से संपर्क किया. फिर उसने खुद को फौजी बताया और फोन की कीमत लगभग 39 हजार बताई जिस पर उसने फौजी की ओर से बताए गए बैंक खाते में मोबाइल की पूरी रकम को जमा करवा दिया.
रकम जमा करवाते ही फौजी का मोबाइल बंद हो गया. जिसके बाद पीड़ित को फोन भी डिलीवर नहीं हुआ. तब उसे समझ में आया कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है. वहीं पुलिस ने तोपदड़ा निवासी आशीष माथुर की शिकायत पर ठगी का मुकदमा दर्ज कर फर्जी फौजी की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें- सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर फायरिंग, 2 लोगों को लगी गोली
पीड़ित आशीष माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बेचने वाले ने अपने आप को फौजी बता रहा था. इसलिए पीड़ित को पूरा विश्वास हो गया. जिस पर उसने विश्वास में आकर मोबाइल की पूरी रकम 39 हजार उसके खाते में डाल दी, रकम खाते में जाने के बाद फर्जी फौजी की ओर से मोबाइल को बंद कर दिया गया. जिसके बाद पीड़ित को समझ आया कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है.