रामगढ़ (अलवर). क्षेत्र में दो भाइयों के बीच दस वर्ष से चल रहे विवाद को न्यायिक मजिस्ट्रेट और एडवोकेट की समझाइश के बाद राजीनामा हुआ. जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने दोनों भाइयों को गले मिलाया.
रामगढ़ न्यायालय में पिछले 10 वर्ष से ललावंडी गांव के दो सगे भाइयों के बीच खड़ी फसल उजाड़ने और भाई की जमीन पर जबरन अतिक्रमण करने का प्रकरण धारा 427 और 447 के अंतर्गत चल रहा था.
जिसमें न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार ने लोक अदालत की भावना से और एक पक्ष हरनाम सिंह के अधिवक्ता सनत जैन और दूसरे पक्ष दीदार सिंह के अमन जैन और एपीपी सतीस कुमार सैनी की ओर से पहल कर दोनों भाइयों के बीच समझाइश कर राजीनामा कराया.
पढ़ें- सदन में उठी किसानों से जुड़ी मांगें, विधायक हरीश मीणा और बलवान पूनिया ने उठाया यह मुद्दा
न्यायिक मजिस्ट्रेट सरवन कुमार ने दोनों भाइयों की सहमति से प्रकरण को समाप्त करते हुए हरनाम सिंह और दीदार सिंह दोनों सीनियर सिटीजन भाइयों को गले मिला आपस में मिलजुल कर रहने को कहा. दोनो भाइयों ने एक दूसरे को माला पहना मजिस्ट्रेट को धन्यवाद कह फैंसले पर संतोष व्यक्त किया. इस अवसर पर रीडर हरवीर सिंह,नाजीर और जीतेश जैन और अधिवक्तागण मौजूद रहे.