ETV Bharat / city

चिंतित किराना व्यापारीः 4 और 5 मई को किराना व्यापारी रखेंगे अपनी दुकानें बन्द, घर पर देंगे होम डिलीवरी

अजमेर में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर के किराना व्यापारी भी चिंतित हैं. गाइडलाइन के अनुसार किराना व्यापारियों को निर्धारित समय तक दुकानें खोलने की अनुमति है, लेकिन दुकानों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए किराना व्यापारियों ने 4 और 5 मई को दुकानें बंद रखने का स्वैच्छिक निर्णय लिया है.

व्यापारी रखेंगे अपनी दुकानें बन्द, Merchants will keep their shops closed
व्यापारी रखेंगे अपनी दुकानें बन्द
author img

By

Published : May 3, 2021, 1:36 PM IST

अजमेर. शहर में कोरोना महामारी पैर जमा चुकी है. सरकार और प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रयास जारी है, बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं. यही वजह है कि गाइडलाइन के अनुसार दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन इससे दुकानदार ग्राहकों के स्वास्थ को लेकर चिंतित है.

व्यापारी रखेंगे अपनी दुकानें बन्द

जिसके बाद कैसरगंज पड़ाव क्षेत्र के किराना व्यवसाइयो ने 5 मई तक दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया था, इसके बाद अब शहर के अन्य क्षेत्र के किराना व्यवसाई भी 5 मई तक अपनी दुकाने स्वेच्छा से बंद रखेंगे. व्यापारियों ने बताया कि इस दौरान होम डिलीवरी की व्यवस्था जारी रहेगी, जो भी ग्राहक व्हाट्सएप नंबर पर आर्डर देंगे, डिलीवरी ब्वॉय के माध्यम से सामान घर पर ही पहुंचा दिया जाएगा.

पढ़ें- उदयपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन टैंक के लिए गुलाबचंद कटारिया ने स्वीकृत

किराना व्यापारियों ने इस संदर्भ में एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौर से मुलाकात की है. राठौड़ ने सामान होम डिलीवरी के लिए स्वीकृति पास भी जारी किए हैं. किराना व्यापारियों की यह पहल कोरोना महामारी को रोकने के लिए की गई है. बता दें कि दूध सब्जियां फ्रूट, दवा और किराना व्यापारियों को ही दुकानें खोलने की अनुमति गाइडलाइन के अनुसार थी.

अजमेर. शहर में कोरोना महामारी पैर जमा चुकी है. सरकार और प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रयास जारी है, बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं. यही वजह है कि गाइडलाइन के अनुसार दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन इससे दुकानदार ग्राहकों के स्वास्थ को लेकर चिंतित है.

व्यापारी रखेंगे अपनी दुकानें बन्द

जिसके बाद कैसरगंज पड़ाव क्षेत्र के किराना व्यवसाइयो ने 5 मई तक दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया था, इसके बाद अब शहर के अन्य क्षेत्र के किराना व्यवसाई भी 5 मई तक अपनी दुकाने स्वेच्छा से बंद रखेंगे. व्यापारियों ने बताया कि इस दौरान होम डिलीवरी की व्यवस्था जारी रहेगी, जो भी ग्राहक व्हाट्सएप नंबर पर आर्डर देंगे, डिलीवरी ब्वॉय के माध्यम से सामान घर पर ही पहुंचा दिया जाएगा.

पढ़ें- उदयपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन टैंक के लिए गुलाबचंद कटारिया ने स्वीकृत

किराना व्यापारियों ने इस संदर्भ में एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौर से मुलाकात की है. राठौड़ ने सामान होम डिलीवरी के लिए स्वीकृति पास भी जारी किए हैं. किराना व्यापारियों की यह पहल कोरोना महामारी को रोकने के लिए की गई है. बता दें कि दूध सब्जियां फ्रूट, दवा और किराना व्यापारियों को ही दुकानें खोलने की अनुमति गाइडलाइन के अनुसार थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.