अजमेर. नारेली गांव के समीप नेशनल हाईवे 8 पर तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे टैंकर में भरे तेल सड़क पर फैल गया. वहीं टैंकर पलटने से सड़क यातायात रूक गया. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और टैंकर को क्रेन की मदद से हटाया और यातायात को सुचारू करवाया.
यह भी पढ़ें- डूंगरपुरः ST अभ्यर्थियों द्वारा NH-8 पर जाम का मामला, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस टीम पर किया पथराव
जानकारी के अनुसार घटना में टैंकर चालक भी घायल हुआ है, जिसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां चालक का इलाज जारी है. अलवर गेट थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि ट्रेलर अजमेर की तरफ आ रहा है, जो अनियंत्रित होकर पलट गया है, जिससे यातायात भी बाधित हो रहा है. इस पर मौके पर अलवर गेट थाना पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू करवाया. वही टैंकर को क्रेन की मदद से एक तरफ किया गया है.
यह भी पढ़ें- Exclusive : कोविड के उपचार के लिए शुरू हो Online सेवाएं, राजनीतिक कार्यक्रमों पर लगे प्रतिबंध : अशोक लाहोटी
इस घटना में टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे 108 की मदद से अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां चालक का इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने टैंकर को एक तरफ करते हुए टैंकर मालिक को इस घटना की सूचना दे दी है.