अजमेर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर अजमेर DSP जगदीश चंद्र शर्मा और अजमेर रेंज IG एस सेंगाथिर के आदेश पर जिला पुलिस प्रशासन के लिए वर्चुअल योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अजमेर रेंज आईजी एस सेंगाथिर के साथ ही तमिलनाडु कैडर के पूर्व DGP सांगाराम जांगिड़ भी विशिष्ट अतिथि के रूप में जुड़े.
पुलिसकर्मियों की हार्ड ड्यूटी के लिए योग और प्राणायाम जरूरी
इस मौके पर अजमेर रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने कहा कि अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के आदेश पर जिले की पुलिस लाइन, सभी थानों और चौकियों के साथ-साथ कार्यालयों के पुलिसकर्मी भी वर्चुअल रूप से इस आयोजन में शामिल हुए हैं. एसपी द्वारा की गई यह पहल बेहद सराहनीय है, क्योंकि फिटनेस हर व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी है. पुलिसकर्मी इस महामारी के दौरान हार्ड ड्यूटी दे रहे हैं, इसीलिए योग और प्राणायाम उनके लिए बेहद जरूरी है.
इस अवसर पर अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने कहा कि आज पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है तो ऐसे में अजमेर पुलिस ने भी दक्ष प्रशिक्षकों के निर्देशन में पुलिस लाइन में योगाभ्यास किया योगाभ्यास में सभी पुलिस थानों चौकियों और कार्यालय के पुलिसकर्मी भी गूगल मीट के जरिए जुड़े जिससे सभी ने एक साथ योग और प्राणायाम किया. एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों को नियमित रूप से योग और प्राणायाम को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए, ताकि उनका शरीर स्वस्थ रहे और वह कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने में अपना अहम योगदान दे सकें.