ETV Bharat / city

अजमेर में नर्सिंगकर्मी की आत्महत्या पर एसोसिशन ने की निष्पक्ष जांच की मांग - राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन

अजमेर में पिछले तीन महीनों से कोरोना वार्ड में ड्यूटी दे रहे एक नर्सिंगकर्मी ने शुक्रवार सुबह आत्महत्या कर ली. इस पर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर जांच की मांग की है. साथ ही उन्होंने संविदा कर्मी नर्सेज को स्थाई नियुक्ति देने की मांग की है.

Nursing workers suicide news, Nursing workers suicide in Ajmer
अजमेर में नर्सिंगकर्मी रामसहाय ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 10:37 PM IST

अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र इलाके में रहने वाले नर्सिंग कर्मी रामसहाय धाकड़ ने शुक्रवार सुबह लोहागल स्थित मकान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिससे सभी नर्सिंगकर्मियों में रोष का माहौल है. राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर जांच की मांग की है.

अजमेर में नर्सिंगकर्मी रामसहाय ने की आत्महत्या

नर्सिंग कर्मी एसोसिएशन अध्यक्ष गंगाशरण जाटव ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक रामसहाय धाकड़ पिछले तीन महीनों से कोरोना संक्रमण वार्ड में ड्यूटी दे रहा था. जिसके साथ ही संविदा कर्मी होने के साथ-साथ उसे नियुक्ति की भी काफी समय से आस थी, लेकिन सरकार ने अभी तक संविदा कर्मियों को स्थाई नियुक्ति नहीं दी. जिसके चलते वह मानसिक अवसाद में चला गया और उसने आत्महत्या जैसा भयंकर कदम उठा लिया.

पढ़ें- कोटा में 26 और कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, 2 नए मरीज आए सामने

नर्सिंगकर्मियों ने सरकार से जल्द नियुक्ति की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी है. वहीं जाटव ने कहा कि धाकड़ ने सुबह अपने मकान पर पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वह पिछले काफी समय से परेशान था. जहां सरकार संविदा कर्मियों की नियुक्ति को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. अब ऐसे में कोरोना संक्रमण की ड्यूटी दे रहे नर्सिंग कर्मी अवसाद में आकर आत्महत्या कर रहे हैं. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. वहीं उन्होंने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द संविदा कर्मियों को नियुक्ति दी जाए.

अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र इलाके में रहने वाले नर्सिंग कर्मी रामसहाय धाकड़ ने शुक्रवार सुबह लोहागल स्थित मकान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिससे सभी नर्सिंगकर्मियों में रोष का माहौल है. राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर जांच की मांग की है.

अजमेर में नर्सिंगकर्मी रामसहाय ने की आत्महत्या

नर्सिंग कर्मी एसोसिएशन अध्यक्ष गंगाशरण जाटव ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक रामसहाय धाकड़ पिछले तीन महीनों से कोरोना संक्रमण वार्ड में ड्यूटी दे रहा था. जिसके साथ ही संविदा कर्मी होने के साथ-साथ उसे नियुक्ति की भी काफी समय से आस थी, लेकिन सरकार ने अभी तक संविदा कर्मियों को स्थाई नियुक्ति नहीं दी. जिसके चलते वह मानसिक अवसाद में चला गया और उसने आत्महत्या जैसा भयंकर कदम उठा लिया.

पढ़ें- कोटा में 26 और कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, 2 नए मरीज आए सामने

नर्सिंगकर्मियों ने सरकार से जल्द नियुक्ति की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी है. वहीं जाटव ने कहा कि धाकड़ ने सुबह अपने मकान पर पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वह पिछले काफी समय से परेशान था. जहां सरकार संविदा कर्मियों की नियुक्ति को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. अब ऐसे में कोरोना संक्रमण की ड्यूटी दे रहे नर्सिंग कर्मी अवसाद में आकर आत्महत्या कर रहे हैं. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. वहीं उन्होंने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द संविदा कर्मियों को नियुक्ति दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.