अजमेर. जिले में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आलम ये है कि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 181 हो गई है. लगातार बढ़ते आंकड़ों को लेकर चिकित्सा विभाग काफी परेशान है. जहां लगातार प्रयासों के बाद भी आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है. जिला प्रशासन की ओर से लोगों से की जा रही अपील विफल साबित हो रही है.
बता दें कि अजमेर रेड जोन में आने के बाद में अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आने लगे हैं. बुधवार को 8 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें से एक अजमेर के लोहाखान क्षेत्र का रहने वाला कोरोना वॉरियर्स (नर्सिंग कर्मी ) बताया जा रहा है. वहीं दूसरा किशनगढ़ के सलेमाबाद का भोपा बताया जा रहा है. जो लोगों को तंत्र-मंत्र की विद्या से ठीक करने का दावा किया करता था. जहां चिकित्सा विभाग तांत्रिक भोपे के संपर्क में आए लोगों की सूची को तैयार कर रही है.
चिकित्सा विभाग के डॉ. संजीव माहेश्वरी ने बताया कि लगातार कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है. आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सभी मरीज अभी तक ठीक हैं. इनमें से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. डॉक्टर ने बताया कि नर्सिंगकर्मी भी पॉजिटिव आया है, जो पॉजिटिव मृतक मरीज के संपर्क में था.
पढ़ें: कोरोना के इलाज करने का दावा करने वाला 'भोपा' खुद पॉजिटिव
बहरहाल, चिकित्सालय विभाग द्वारा 234 मरीजों की जांच के सैंपल लिए गए हैं. जिसमें से लगभग 338 सैंपल नेगेटिव आए हैं. बुधवार को 8 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव सामने आई है. जिसमें 2 महिलाएं, 4 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं. कोविड-19 वार्ड में लगभग 205 मरीज भर्ती हैं और सभी स्थिर हैं. अब तक 44 मरीजों को कोरोना मुक्त करने के पश्चात उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है.