अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज के 809वें उर्स में आस्ताना शरीफ सहित दरगाह के कई इलाके में भी क्लोज सर्किट कैमरे लगाए जाएंगे. कैमरे लगाने का खर्च दरगाह कमेटी की ओर से ही वहन किया जाएगा, जबकि कैमरे लगाने का कार्य दरगाह कमेटी और दोनों अंजुमन सचिव दरगाह, वृताधिकारी और थाना अधिकारी दलबीर सिंह की निगरानी में ही होगा, ताकि उर्स में आने वाले जायरीनों की सुरक्षा के साथ भीड़ में जेबतराशी की घटनाओं से निजात दिलाई जा सके.
पुलिस कप्तान शर्मा ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से दरगाह का जायजा लिया गया है. दरगाह में आस्ताना शरीफ सहित शेष बचे हुए क्षेत्र में भी क्लोज सर्किट कैमरे लगाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिससे दरगाह परिसर के चप्पे-चप्पे पर कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जा सके. यह काम आगामी 2 दिन में दरगाह कमेटी और अंजुमन पदाधिकारियों में वृताअधिकारी दरगाह रघुवीर प्रसाद शर्मा और थाना प्रभारी दलबीर सिंह की निगरानी में होगा.
यह भी पढ़ेंः सलमान खान के लिए आज का दिन काफी अहम, दो अपीलों पर आज 3.30 बजे आएगा निर्णय
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अंजुमन यादगार के सचिव एहतेशाम चिश्ती ने जानकारी देते हुए कहा कि उर्स की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन ने दोनों अंजुमनों से चर्चा की है, जिसमें कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने पर भी विशेष जोर दिया गया है.
नहीं चढ़ाए जाएंगे मजार शरीफ पर फुल और चादर
ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स को लेकर केंद्र सरकार की ओर से जारी एसओपी के मद्देनजर मजार पर ना ही चादर चढ़ाई जाएगी और ना ही फुल और ना ही प्रसाद चढ़ाया जाएगा. पुलिस कप्तान ने कहा कि उर्स में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की ही पालना की जाएगी.