अजमेर. भारत और चीन सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच भारत के करीब 20 जवान शहीद हो गए थे, जिसका रोष पूरे हिंदुस्तान की जनता में साफ तौर से दिखाई दे रहा है. इसके चलते जगह-जगह चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं देश के भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी लगातार जारी हैं.
इसी कड़ी में अजमेर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गांधी भवन पर चीन का विरोध किया और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंडन भी करवाया, लेकिन इस कार्यक्रम के चलते कार्यकर्ताओं में कहीं भी कोरोना का खौफ नजर नहीं आया. एक साथ बिना सोशल डिस्टेंसिंग के लोग इकट्ठे हो रखे थे. वहीं दूसरी तरफ किसी भी कार्यकर्ता के चेहरे पर ना तो मास्क नजर आया ना ही सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिली.
यह भी पढ़ें- एक्शन में ACB, अब चूरू में 1 लाख 27 हजार की रिश्वत लेते BDO और ग्राम सेवक गिरफ्तार
जिन कार्यकर्ताओं का मुंडन किया जा रहा था, उस मुंडन करने वाले नाई के हाथों में गलप्स तक नजर नहीं आए. बता दें कि एक नाई के जरिए पहले भी कई जगह कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इस तरह की बड़ी लापरवाही एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को शोभा नहीं देती. इस तरह की लापरवाही बरतना कितना उचित और अधिकारियों के द्वारा इस पर कार्रवाई न करना भी कितना उचित है.