ETV Bharat / city

अजमेर में NSUI का चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, सोशल डिस्टेंसिंग भूले

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 3:30 PM IST

अजमेर में एनएसयूआई ने गलवान घाटी में शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मुंडन करवाकर चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया.

Ajmer news, NSUI protested, protest against China
अजमेर में NSUI का चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

अजमेर. भारत और चीन सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच भारत के करीब 20 जवान शहीद हो गए थे, जिसका रोष पूरे हिंदुस्तान की जनता में साफ तौर से दिखाई दे रहा है. इसके चलते जगह-जगह चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं देश के भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी लगातार जारी हैं.

अजमेर में NSUI का चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

इसी कड़ी में अजमेर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गांधी भवन पर चीन का विरोध किया और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंडन भी करवाया, लेकिन इस कार्यक्रम के चलते कार्यकर्ताओं में कहीं भी कोरोना का खौफ नजर नहीं आया. एक साथ बिना सोशल डिस्टेंसिंग के लोग इकट्ठे हो रखे थे. वहीं दूसरी तरफ किसी भी कार्यकर्ता के चेहरे पर ना तो मास्क नजर आया ना ही सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिली.

यह भी पढ़ें- एक्शन में ACB, अब चूरू में 1 लाख 27 हजार की रिश्वत लेते BDO और ग्राम सेवक गिरफ्तार

जिन कार्यकर्ताओं का मुंडन किया जा रहा था, उस मुंडन करने वाले नाई के हाथों में गलप्स तक नजर नहीं आए. बता दें कि एक नाई के जरिए पहले भी कई जगह कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इस तरह की बड़ी लापरवाही एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को शोभा नहीं देती. इस तरह की लापरवाही बरतना कितना उचित और अधिकारियों के द्वारा इस पर कार्रवाई न करना भी कितना उचित है.

अजमेर. भारत और चीन सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच भारत के करीब 20 जवान शहीद हो गए थे, जिसका रोष पूरे हिंदुस्तान की जनता में साफ तौर से दिखाई दे रहा है. इसके चलते जगह-जगह चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं देश के भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी लगातार जारी हैं.

अजमेर में NSUI का चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

इसी कड़ी में अजमेर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गांधी भवन पर चीन का विरोध किया और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंडन भी करवाया, लेकिन इस कार्यक्रम के चलते कार्यकर्ताओं में कहीं भी कोरोना का खौफ नजर नहीं आया. एक साथ बिना सोशल डिस्टेंसिंग के लोग इकट्ठे हो रखे थे. वहीं दूसरी तरफ किसी भी कार्यकर्ता के चेहरे पर ना तो मास्क नजर आया ना ही सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिली.

यह भी पढ़ें- एक्शन में ACB, अब चूरू में 1 लाख 27 हजार की रिश्वत लेते BDO और ग्राम सेवक गिरफ्तार

जिन कार्यकर्ताओं का मुंडन किया जा रहा था, उस मुंडन करने वाले नाई के हाथों में गलप्स तक नजर नहीं आए. बता दें कि एक नाई के जरिए पहले भी कई जगह कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इस तरह की बड़ी लापरवाही एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को शोभा नहीं देती. इस तरह की लापरवाही बरतना कितना उचित और अधिकारियों के द्वारा इस पर कार्रवाई न करना भी कितना उचित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.