अजमेर. जिले के अलवर गेट थाना क्षेत्र स्थित रेल म्यूजियम में बने शेल्टर होम में गुरुवार को मिले कोरोना के रोगी के बाद जिस बात की आशंका जताई जा रही थी, वह सच निकली. शेल्टर होम में कोरोना के शुक्रवार की रात तक 8 मरीज और शनिवार की सुबह तक 2 मरीज सामने आए है, जबकि अभी भी शेल्टर होम में मौजूद 163 की जांच रिपोर्ट आना बाकी है. अब अजमेर में कोरोना रोगियों की कुल संख्या 17 हो गई है.
अजमेर में शुक्रवार को एक ही दिन में कोरोना के 9 मामले सामने आने से अब अजमेर भी हॉट स्पॉट बनने की ओर बढ़ चला है. रेल म्युजियम में बने शेल्टर होम में अब तक 174 लोगों में से अब 11 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है, जबकि यह आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है. इस शेल्टर होम में गुरुवार को एक मरीज सामने आने के बाद ही ईटीवी भारत ने अपनी खबर के माध्यम से मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर खबर चलाई थी, जिसकी पुष्टि हो चुकी है.
बता दें कि गुरुवार को रेल म्युजियम में मिले पहले मरीज को जांच से पहले आजाद पार्क फिर जीसीए शेल्टर होम में भी रखा गया था. दरअसल, वह 9 मार्च से अजमेर में हीह था, इस दौरान वह किन-किन लोगों से मिला, इसकी जांच-पड़ताल जारी है. वहीं, शेल्टर होम के शेष लोगों की जांच उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल भेजी गई है, जिसमें 10 के रिपोर्ट आ चुकी है, जो पॉजिटिव है.
जानकारी के अनुसार, अजमेर में पहला मरीज 27 मार्च को खारी कोई इलाके में सामने आया था, इसके बाद उसी के परिवार के चार सदस्य भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इनके बाद 20 दिन तक अजमेर में एक भी नया मामला सामने नहीं आया. इसके बाद अब कुल आंकड़ा 19 हो गया है. इससे प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए है.