ETV Bharat / city

Nitesh Nain Murder Mystery : दोस्ती...दगा...रंजिश और कत्ल, जानिए नितेश हत्याकांड की पूरी दास्तां

author img

By

Published : Feb 17, 2022, 5:41 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 6:51 PM IST

दोस्ती, दगा, रंजिश और कत्ल की यह कहानी अजमेर से है, जिसका अंत (Police Busted Nitesh Murder Case) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हुआ. एक गैंगस्टर की पत्नी को उसका ही गुर्गा भगा ले गया. बदले की आग में पहले गैंगस्टर ने परिजनों के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करवाई, फिर अपने ही गुर्गे के कत्ल की सुपारी गुर्गे के दोस्त को दे डाली. जानिए पूरी कहानी...

Five Arrested in Nitesh Nain Murder Case
नितेश नैन हत्याकांड में पांच गिरफ्तार

अजमेर. राजस्थान के अजमेर से एक होश उड़ा देने वाली कहानी सामने आई है, जहां एक DON ने अपने ही गुर्गे के कत्ल की सुपारी दे डाली. दोस्ती, दगा और रंजिश की इस कहानी का अंत गुर्गे के कत्ल से ही हुआ. इस वारदात में जिसका कत्ल हुआ, उसने भी अपनी मंगेतर के भाई का कुछ वर्षों पहले उसी तरीके से कत्ल किया था, जैसा उसके साथ हुआ. दोनों ही वारदात में कत्ल के बाद लाश को जमीन में गाड़ दिया गया.

अजमेर में नितेश नैन हत्याकांड की तफ्तीश में हुए खुलासे से (Police Busted Nitesh Murder Case) वारदात की परत दर परत खुल गई और सामने आ गई है. कत्ल की वो कहानी जिसमें दोस्ती, दगा, रंजिश और हत्या की दास्तां है. अजमेर के धोलाभाटा निवासी नितेश नैन का कत्ल यूपी के फिरोजाबाद में सुपारी किलर कल्लू, आमिर और इमरान ने किया था. नितेश नैन के ही दोस्त अजमेर के कुंदन नगर निवासी मनोज यादव ने उसके कत्ल की सुपारी ली थी. यह सुपारी कुख्यात गैंगस्टर हरि लंगड़ा ने दी थी.

क्या कहा पुलिस ने...

दरअसल, नितेश नैन गैंगस्टर हरि लंगड़ा का ही गुर्गा था. इस दौरान उसकी नजदीकियां हरि लंगड़ा की पत्नी से इतनी बढ़ गई कि वह उसे लेकर भाग गया. इससे बौखलाए हरि लंगड़ा और उसके गुर्गों ने नितेश नैन के रिश्तेदार के रामगंज स्थित घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. लेकिन यहां भी बदले की आग में जल रहे हरि लंगड़ा का फितूर कम नहीं हुआ. हरि लंगड़ा ने नितेश नैन के दोस्त मनोज यादव से सांठगांठ कर उसे नितेश नैन की सुपारी दे डाली. नितेश के कत्ल का सौदा (Gangster Hari Langda Did Murder Deal of Nitesh) 20 लाख रुपए में हुआ.

इधर हरि लंगड़ा के डर से फरार नितेश ने गैंगस्टर हरि लंगड़ा की पत्नी को अजमेर छोड़ दिया और खुद एमपी में भिंड चला गया. इस दौरान नितेश नैन अपने दोस्त मनोज यादव से हथियार लेने के लिए संपर्क में था, ताकि वह गैंगस्टर हरि लंगड़ा का कत्ल कर सके. लेकिन उसे क्या पता था कि जिस दोस्त पर वह भरोसा कर रहा है (Ajmer Nitesh Nain Murdered in Uttar Pradesh) वह उसकी जान का सौदा उसके ही दुश्मन के साथ कर चुका है. नितेश के परिजनों ने नितेश के अपहरण औऱ हत्या के शक में अलवर गेट थाने में मनोज यादव और गैंगस्टर हरि लंगड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

पढ़ें : ताबड़तोड़ फायरिंग: कुख्यात हिस्ट्रीशीटर हरि लंगड़ा ने साथियों के साथ मिल की 5 राउंड फायरिंग

मनोज यादव ने हरि लंगड़ा से कत्ल की सुपारी लेकर नितेश की हत्या की सुपारी यूपी के फिरोजाबाद निवासी कल्लू, आमिर और इमरान को दे दी. हथियार सप्लायर्स से मिलवाने के लिए मनोज यादव ने नितेश नैन को जयपुर बुलवा लिया, जहां पहले से ही कल्लू और इमरान मौजूद थे. आगरा और फिरोजाबाद में हथियार मिलने का बहाना कर कल्लू और इमरान उसे फिरोजाबाद ले गए, जहां रात्रि में कल्लू, आमिर, इमरान और नितेश नैन ने साथ मिलकर खाना खाया. खाना खाने के आधे घंटे बाद नितेश नैन को उल्टियां होने लगीं. तब इमरान ने भारी भरकम रॉड से नितेश के सर के पिछले हिस्से पर वार कर दिया. कत्ल के बाद तीनों रातभर लाश को ठिकाने की योजना बनाते रहे. जब कोई मौका उन्हें नहीं मिला तो तीनों ने मिलकर नितेश नैन की लाश को कल्लू के घर के तहखाने में दफन कर दिया.

Nitesh Nain Murder Mystery
जानिए, कब क्या हुआ...

कल्लू और मनोज यादव ने की थी अजमेर में साथ में लूट की वारदात : अजमेर के मनोज यादव ने फिरोजाबाद निवासी कल्लू के साथ मिलकर कोटडा स्थित एक फ्लैट में एक वृद्ध महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात की थी. इस मामले में दोनों पूर्व में पकड़े भी गए थे.

ऐसे हुआ नितेश नैन हत्याकांड का खुलासा : नितेश नैन के अपहरण और हत्या के संदेह की नामजद अलवर गेट थाने पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस के रडार पर हरि लंगड़ा और मनोज यादव थे. पुलिस ने दोनों को पकड़ कर पूछताछ की. तब नितेश के कत्ल का खुलासा हुआ. यूपी के फिरोजाबाद के तीनों सुपारी किलर को पकड़ने के लिए पुलिस ने योजना से काम किया. आरोपी मनोज यादव से कल्लू को सुपारी की शेष रकम लेने के लिए अजमेर बुलाया गया. यहां आते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें : Jaipur: भयावह हैं हादसों के ये आंकड़े, 3 साल में 261 ने तोड़ा दम...कारण जान रह जायेंगे हैरान

लाश बरामद करना नहीं था आसान : फिरोजाबाद में कल्लू के घर के तहखाने में दफन नितेश नैन की लाश बरामद करना पुलिस के लिए आसान नहीं था. जब अजमेर पुलिस वहां पहुंची तो कल्लू के समाज विशेष के दो हजार लोग मौके पर जुट गए. जहां यूपी पुलिस के सहयोग और सूझबूझ से अजमेर पुलिस ने तहखाने में दफन नितेश की लाश निकाली.

नितेश नैन के कत्ल में 5 गिरफ्तार : नितेश नैन के कत्ल के आरोप में अजमेर के गंज निवासी हरि सोनकर उर्फ हरि लंगड़ा को गिरफ्तार किया गया है. हरि लंगड़ा के खिलाफ अजमेर के विभिन्न थानों में 60 से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. दूसरा आरोपी कुंदन नगर के आजाद नगर निवासी देवेंद्र यादव उर्फ मनोज यादव है. आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में 6 मुकदमे दर्ज हैं. मनोज यादव अजमेर में यूट्यूब न्यूज चैनल भी संचालित करता था.

पढ़ें : Ajmer 1992: एक सिलेंडर की आग में जब झुलसती ही चली गईं सोफिया की 'निर्भया'

इनके अलावा अजमेर के तोपदड़ा निवासी गौतम सिंह, यूपी के इटावा निवासी मोहम्मद इसरार उर्फ कल्लू, इटावा के ही इमरान उर्फ खवूआ को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में गैंगस्टर हरि लंगड़ा और मनोज यादव के बीच नितेश की हत्या योजना बनाकर दोनों को साथ मिलवाने का काम करने वाले आदित्य शर्मा उर्फ बिट्टू अभी फरार है. पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है.

नितेश नैन ने भी मंगेतर के भाई का इस तरह से ही किया था कत्ल : कुछ वर्षों पहले धोलाभाटा निवासी नितेश नैन ने भी इस तरह से ही कत्ल किया था, जैसा उसका कत्ल हुआ. नितेश नैन की प्रेमिका के साथ शादी तय हुई थी, लेकिन नितेश नैन के चाल-चलन की वजह से उसकी शादी टूट गई. नितेश अपने मंगेतर के भाई को उसकी शादी तोड़ने की वजह मानता था. इस बात की रंजिश पाले नितेश ने मंगेतर के भाई की हत्या के लिए उसके दोस्त को विश्वास में लिया और उसका कत्ल कर लाश जमीन में दफन कर दी थी.

अजमेर. राजस्थान के अजमेर से एक होश उड़ा देने वाली कहानी सामने आई है, जहां एक DON ने अपने ही गुर्गे के कत्ल की सुपारी दे डाली. दोस्ती, दगा और रंजिश की इस कहानी का अंत गुर्गे के कत्ल से ही हुआ. इस वारदात में जिसका कत्ल हुआ, उसने भी अपनी मंगेतर के भाई का कुछ वर्षों पहले उसी तरीके से कत्ल किया था, जैसा उसके साथ हुआ. दोनों ही वारदात में कत्ल के बाद लाश को जमीन में गाड़ दिया गया.

अजमेर में नितेश नैन हत्याकांड की तफ्तीश में हुए खुलासे से (Police Busted Nitesh Murder Case) वारदात की परत दर परत खुल गई और सामने आ गई है. कत्ल की वो कहानी जिसमें दोस्ती, दगा, रंजिश और हत्या की दास्तां है. अजमेर के धोलाभाटा निवासी नितेश नैन का कत्ल यूपी के फिरोजाबाद में सुपारी किलर कल्लू, आमिर और इमरान ने किया था. नितेश नैन के ही दोस्त अजमेर के कुंदन नगर निवासी मनोज यादव ने उसके कत्ल की सुपारी ली थी. यह सुपारी कुख्यात गैंगस्टर हरि लंगड़ा ने दी थी.

क्या कहा पुलिस ने...

दरअसल, नितेश नैन गैंगस्टर हरि लंगड़ा का ही गुर्गा था. इस दौरान उसकी नजदीकियां हरि लंगड़ा की पत्नी से इतनी बढ़ गई कि वह उसे लेकर भाग गया. इससे बौखलाए हरि लंगड़ा और उसके गुर्गों ने नितेश नैन के रिश्तेदार के रामगंज स्थित घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. लेकिन यहां भी बदले की आग में जल रहे हरि लंगड़ा का फितूर कम नहीं हुआ. हरि लंगड़ा ने नितेश नैन के दोस्त मनोज यादव से सांठगांठ कर उसे नितेश नैन की सुपारी दे डाली. नितेश के कत्ल का सौदा (Gangster Hari Langda Did Murder Deal of Nitesh) 20 लाख रुपए में हुआ.

इधर हरि लंगड़ा के डर से फरार नितेश ने गैंगस्टर हरि लंगड़ा की पत्नी को अजमेर छोड़ दिया और खुद एमपी में भिंड चला गया. इस दौरान नितेश नैन अपने दोस्त मनोज यादव से हथियार लेने के लिए संपर्क में था, ताकि वह गैंगस्टर हरि लंगड़ा का कत्ल कर सके. लेकिन उसे क्या पता था कि जिस दोस्त पर वह भरोसा कर रहा है (Ajmer Nitesh Nain Murdered in Uttar Pradesh) वह उसकी जान का सौदा उसके ही दुश्मन के साथ कर चुका है. नितेश के परिजनों ने नितेश के अपहरण औऱ हत्या के शक में अलवर गेट थाने में मनोज यादव और गैंगस्टर हरि लंगड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

पढ़ें : ताबड़तोड़ फायरिंग: कुख्यात हिस्ट्रीशीटर हरि लंगड़ा ने साथियों के साथ मिल की 5 राउंड फायरिंग

मनोज यादव ने हरि लंगड़ा से कत्ल की सुपारी लेकर नितेश की हत्या की सुपारी यूपी के फिरोजाबाद निवासी कल्लू, आमिर और इमरान को दे दी. हथियार सप्लायर्स से मिलवाने के लिए मनोज यादव ने नितेश नैन को जयपुर बुलवा लिया, जहां पहले से ही कल्लू और इमरान मौजूद थे. आगरा और फिरोजाबाद में हथियार मिलने का बहाना कर कल्लू और इमरान उसे फिरोजाबाद ले गए, जहां रात्रि में कल्लू, आमिर, इमरान और नितेश नैन ने साथ मिलकर खाना खाया. खाना खाने के आधे घंटे बाद नितेश नैन को उल्टियां होने लगीं. तब इमरान ने भारी भरकम रॉड से नितेश के सर के पिछले हिस्से पर वार कर दिया. कत्ल के बाद तीनों रातभर लाश को ठिकाने की योजना बनाते रहे. जब कोई मौका उन्हें नहीं मिला तो तीनों ने मिलकर नितेश नैन की लाश को कल्लू के घर के तहखाने में दफन कर दिया.

Nitesh Nain Murder Mystery
जानिए, कब क्या हुआ...

कल्लू और मनोज यादव ने की थी अजमेर में साथ में लूट की वारदात : अजमेर के मनोज यादव ने फिरोजाबाद निवासी कल्लू के साथ मिलकर कोटडा स्थित एक फ्लैट में एक वृद्ध महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात की थी. इस मामले में दोनों पूर्व में पकड़े भी गए थे.

ऐसे हुआ नितेश नैन हत्याकांड का खुलासा : नितेश नैन के अपहरण और हत्या के संदेह की नामजद अलवर गेट थाने पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस के रडार पर हरि लंगड़ा और मनोज यादव थे. पुलिस ने दोनों को पकड़ कर पूछताछ की. तब नितेश के कत्ल का खुलासा हुआ. यूपी के फिरोजाबाद के तीनों सुपारी किलर को पकड़ने के लिए पुलिस ने योजना से काम किया. आरोपी मनोज यादव से कल्लू को सुपारी की शेष रकम लेने के लिए अजमेर बुलाया गया. यहां आते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें : Jaipur: भयावह हैं हादसों के ये आंकड़े, 3 साल में 261 ने तोड़ा दम...कारण जान रह जायेंगे हैरान

लाश बरामद करना नहीं था आसान : फिरोजाबाद में कल्लू के घर के तहखाने में दफन नितेश नैन की लाश बरामद करना पुलिस के लिए आसान नहीं था. जब अजमेर पुलिस वहां पहुंची तो कल्लू के समाज विशेष के दो हजार लोग मौके पर जुट गए. जहां यूपी पुलिस के सहयोग और सूझबूझ से अजमेर पुलिस ने तहखाने में दफन नितेश की लाश निकाली.

नितेश नैन के कत्ल में 5 गिरफ्तार : नितेश नैन के कत्ल के आरोप में अजमेर के गंज निवासी हरि सोनकर उर्फ हरि लंगड़ा को गिरफ्तार किया गया है. हरि लंगड़ा के खिलाफ अजमेर के विभिन्न थानों में 60 से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. दूसरा आरोपी कुंदन नगर के आजाद नगर निवासी देवेंद्र यादव उर्फ मनोज यादव है. आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में 6 मुकदमे दर्ज हैं. मनोज यादव अजमेर में यूट्यूब न्यूज चैनल भी संचालित करता था.

पढ़ें : Ajmer 1992: एक सिलेंडर की आग में जब झुलसती ही चली गईं सोफिया की 'निर्भया'

इनके अलावा अजमेर के तोपदड़ा निवासी गौतम सिंह, यूपी के इटावा निवासी मोहम्मद इसरार उर्फ कल्लू, इटावा के ही इमरान उर्फ खवूआ को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में गैंगस्टर हरि लंगड़ा और मनोज यादव के बीच नितेश की हत्या योजना बनाकर दोनों को साथ मिलवाने का काम करने वाले आदित्य शर्मा उर्फ बिट्टू अभी फरार है. पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है.

नितेश नैन ने भी मंगेतर के भाई का इस तरह से ही किया था कत्ल : कुछ वर्षों पहले धोलाभाटा निवासी नितेश नैन ने भी इस तरह से ही कत्ल किया था, जैसा उसका कत्ल हुआ. नितेश नैन की प्रेमिका के साथ शादी तय हुई थी, लेकिन नितेश नैन के चाल-चलन की वजह से उसकी शादी टूट गई. नितेश अपने मंगेतर के भाई को उसकी शादी तोड़ने की वजह मानता था. इस बात की रंजिश पाले नितेश ने मंगेतर के भाई की हत्या के लिए उसके दोस्त को विश्वास में लिया और उसका कत्ल कर लाश जमीन में दफन कर दी थी.

Last Updated : Feb 17, 2022, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.