ETV Bharat / city

अजमेरः लॉक डाउन में किया निकाह, चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोका

पूरे राजस्थान में इन दिनों लॉक डाउन है. ऐसे में पुलिस प्रशासन भी बाहर घूमने वाले लोगों से सख्ती बरत रहा है. ऐसे में शुक्रवार को पुलिस ने एक गाड़ी को रोका. चेक किया तो उसमें दुल्हा-दुल्हन मौजूद थे. पुलिस ने गाड़ी के कागज और निकाह की स्वीकृति को चेक करके उन्हे छोड़ दिया.

Newly married in a vehicle, गाड़ी में मिले नवविवाहित
लॉक डाउन में किया निकाह
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 8:37 PM IST

अजमेर. शहर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोग अपने घरों में कैद है. वहीं अतिआवश्यक कार्यो के लिए प्रशासन भी मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए स्वीकृति दे रहा है. ऐसा ही एक मामला उस वक्त सामने आया जब जीसीए चौराहे पर पुलिस ने एक चौपहिया वाहन को रोका. वाहन में दूल्हा और दुल्हन थे. एक बार तो पुलिस भी दोनों को देखकर सकते में आ गई.

लॉक डाउन में किया निकाह

दरसल हुआ यूं कि चौरसियावास निवासी जमील खान का निकाह मसूदा निवासी जायदा बानो से लॉक डाउन से पहले ही तय हो चुका था. 27 मार्च को मसूदा में निकाह की रस्म अदायगी की सभी तैयारियां की जा चुकी थी. रिश्तेदारों को कार्ड बट चुके थे, लेकिन इस बीच कोरोना वायरस महामारी की वजह से लॉक डाउन हो गया और सारी तैयारियां धरी रह गई.

चुकीं निकाह की तारीख तय हो चुकी थी. लिहाजा निकाह होना भी जरूरी था. मसूदा में निकाह की रस्म अदा करने के बाद दूल्हा जमील खान अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर अपने घर चौरासियावास गांव लौट रहा था. इस दौरान जीसीए चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस उनका वाहन रोक लिया.

पढ़ेंः चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की Etv Bharat के जरिए अपील, कहा- जन सहयोग से ही हारेगा Corona

वाहन में दूल्हा-दुल्हन को देखकर पुलिसकर्मी भी एक बार तो भौचके रह गए. फिर उनसे स्वीकृति मांगी गई. दूल्हा-दुल्हन के साथ मौजूद उनके ताऊ ने बताया कि एडीएम से 27 और 28 मार्च की स्वीकृति निकाह के लिए ली गई थी. निकाह की रस्म में 5 लोग ही शामिल रहे. निकाह के बाद वह वापस घर लौट रहे थे. पुलिस ने वाहन के कागजात और निकाह की स्वीकृति देखने के बाद दोनों को जाने दिया.

अजमेर. शहर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोग अपने घरों में कैद है. वहीं अतिआवश्यक कार्यो के लिए प्रशासन भी मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए स्वीकृति दे रहा है. ऐसा ही एक मामला उस वक्त सामने आया जब जीसीए चौराहे पर पुलिस ने एक चौपहिया वाहन को रोका. वाहन में दूल्हा और दुल्हन थे. एक बार तो पुलिस भी दोनों को देखकर सकते में आ गई.

लॉक डाउन में किया निकाह

दरसल हुआ यूं कि चौरसियावास निवासी जमील खान का निकाह मसूदा निवासी जायदा बानो से लॉक डाउन से पहले ही तय हो चुका था. 27 मार्च को मसूदा में निकाह की रस्म अदायगी की सभी तैयारियां की जा चुकी थी. रिश्तेदारों को कार्ड बट चुके थे, लेकिन इस बीच कोरोना वायरस महामारी की वजह से लॉक डाउन हो गया और सारी तैयारियां धरी रह गई.

चुकीं निकाह की तारीख तय हो चुकी थी. लिहाजा निकाह होना भी जरूरी था. मसूदा में निकाह की रस्म अदा करने के बाद दूल्हा जमील खान अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर अपने घर चौरासियावास गांव लौट रहा था. इस दौरान जीसीए चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस उनका वाहन रोक लिया.

पढ़ेंः चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की Etv Bharat के जरिए अपील, कहा- जन सहयोग से ही हारेगा Corona

वाहन में दूल्हा-दुल्हन को देखकर पुलिसकर्मी भी एक बार तो भौचके रह गए. फिर उनसे स्वीकृति मांगी गई. दूल्हा-दुल्हन के साथ मौजूद उनके ताऊ ने बताया कि एडीएम से 27 और 28 मार्च की स्वीकृति निकाह के लिए ली गई थी. निकाह की रस्म में 5 लोग ही शामिल रहे. निकाह के बाद वह वापस घर लौट रहे थे. पुलिस ने वाहन के कागजात और निकाह की स्वीकृति देखने के बाद दोनों को जाने दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.