अजमेर. अजमेर सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह प्रमुख और आध्यात्मिक ग्रुप सैयद जैनुअल आबेदीन अली खान ने अयोध्या मामले में फैसला आने से ठीक पहले संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की. जहां उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोगों से उनकी अपील है कि कोर्ट के फैसले को तहे दिल से स्वागत किया जाए.
अपील की गई कि अपनी तरफ से कोई ऐसा कार्य नहीं करें कि किसी के दिलों को तकलीफ पहुंचे. फैसला जिस के हक में है आए, खुशी ना मनाए और जिसके खिलाफ आए वो गम न करें. जश्ने ईद मिलादुन्नबी का मौका है. वहीं मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलें उनकी शिक्षाओं पर अमल करते हुए अमन की मिसाल को कायम रखें.
पढ़ें: राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में SC का फैसला आज
सभी देशवासियों से अपील करते हुए दरगाह प्रमुख ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज के बताए हुए रास्ते पर चलें और अयोध्या राम जन्मभूमि के फैसले का स्वागत करते हुए फैसले का कोई किसी तरह से विरोध ना करें. सभी लोगों से आध्यात्मिक गुरू द्वारा शांति व सद्भावना की अपील की गई है.