अजमेर. विधायक अनिता भदेल ने आरोप लगाया कि, जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा की कार्यशैली ठीक नहीं है. वह इस महामारी के दौरान भी घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं और सरकार को भी गलत जानकारियां दे रहे हैं जिसके कारण अजमेर में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसका खामियाजा अजमेर की जनता को भुगतना पड़ रहा है. वहीं गुरुवार तक अजमेर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 104 हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल ने VC के जरिए अजमेर दरगाह के सैयद और खादिमों से की बात, कहा- रमजान माह में घरों में ही करें इबादत
रेल म्यूजियम के परिसर में ना तो कक्ष हैं ना ही अलग से शौचालय जिसमें उनको अलग-अलग रखा जा सके. वहीं हद तो तब हुई जब 15 दिन बाद एक साथ रहने वाले इन 400 खानाबदोश को बिना स्क्रीन के बिना मेडिकल जांच के शहर के अन्य स्थानों पर स्थित आश्रय स्थल में भेजने का कार्य उनके द्वारा किया गया है.
एक क्षेत्र से इतने मामले आना गंभीर:
अनिता भदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, मुस्लिम मोची मोहल्ले से एक साथ कोरोना संक्रमण के मामले आना कहीं ना कहीं जिला कलेक्टर की कमियों को दर्शाता है. वह अनिता भदेल ने जिला कलेक्टर बदलने की भी मांग की है.