ETV Bharat / city

दरगाह परिसर में बैठे जायरीन को खादिम ने मारा थप्पड़

अजमेर दरगाह में जायरीनों के साथ बदसलूकी और मारपीट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हज यात्री शिहाब से बदसलूकी की घटना के बाद एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें खादिम दरगाह परिसर में बैठे जायरीन को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहा है. जानिए पूरा मामला.

Slapped Pilgrim in Dargah Premises
जायरीन के साथ बदसलूकी
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 5:32 PM IST

अजमेर. ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में एक जायरीन के साथ बदसलूकी और मारपीट का वीडियो (Ajmer Dargah Viral Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में इबादत में बैठे हुए जायरीन युवक को खादिम थप्पड़ मारते हुए कह रहा है कि चल उठ यहां से. हालांकि, इस मामले में दरगाह थाने पर किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. जायरीन के साथ हुई इस घटना को लेकर जबरदस्त चर्चा है.

अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से अमन-चैन और भाइचारे का संदेश देश और दुनिया में जाता रहा है. लेकिन दरगाह के भीतर (Khwaja Moinuddin Hasan Chisti) आए दिन जायरीन के साथ घटित होने वाली घटनाओं से लोगों की भावनाएं भी आहत हो रही हैं. ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जहां परिसर में इबादत के लिए बैठे हए एक शख्स को खादिम ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया और उससे कहा, चल उठ यहां से. जरीन को थप्पड़ मारने वाला लंबी सफेद दाढ़ी वाला शख्स दरगाह का खादिम बताया जा रहा है.

जायरीन के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल

बता दें कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में आने वाला हर शख्स ख्वाजा का मेहमान होता है. ऐसे में यदि उसके साथ बदसलूकी या मारपीट की घटना (Khadim Slapped Pilgrim) दरगाह में होती है तो वह ख्वाजा गरीब नवाज के मेहमान के साथ घटना घटित होती है. इतनी बड़ी बात को भी सफेद दाढ़ी वाले बुजुर्ग से दिख रहे खादिम भूल गए. जबकी दरगाह में आने वाला हर शख्स ख्वाजा गरीब नवाज में अकीदा रख कर यहां आता है और यहां वह दरगाह के खादिम की भी उतनी ही इज्जत करता है.

सूत्रों की मानें तो 'सर तन से जुदा' नारे लगाने के मामले में गिरफ्तार गौहर चिश्ती के साथ जायरीन को थप्पड़ मारने वाला (Misbehave in Ajmer Dargah) लंबी सफेद दाढ़ी वाला यह शख्स भी साथ में था. वहीं, एक महिला कांस्टेबल के साथ बदसलूकी करने का मामला भी इसके खिलाफ दरगाह थाने में दर्ज है.

पढ़ें : पैदल हज पर निकले शिहाब के साथ अजमेर दरगाह में दुर्व्यवहार, कमेटी ने मांगी माफी

पैदल हज यात्री शिहाब के साथ भी हुई थी बदसलूकी : पैदल हज यात्री शिहाब के साथ दरगाह में जियारत के दौरान वहां मौजूद खादिम ने बदसलूकी की थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस मामले में अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती ने वीडियो जारी कर घटना को लेकर माफी मांगी थी. साथ ही चिश्ती ने दुर्व्यवहार करने वाले खादिम सैयद फैजल चिश्ती के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

दरगाह में आने वाला जायरीन ख्वाजा गरीब नवाज का है मेहमान : अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत के लिए आए हज यात्री शिहाब के साथ हुई बदसलूकी की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एक और जायरीन को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले में गुरुवार को दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी की बैठक आयोजित की गई. अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती ने बैठक में मौजूद खादिमों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहमान के साथ बदतमीजी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

चिश्ती ने कहा कि दरगाह में आने वाले मेहमान हमारे नहीं हैं, यह ख्वाजा गरीब नवाज के मेहमान हैं. उन्होंने कहा कि यदि मेरे घर कोई मेहमान आया और नौकर बदतमीजी करे तो मैं उसका क्या हश्र करूंगा. हम गरीब नवाज के दर के नौकर हैं, मालिक नहीं हैं. मेहमान के साथ बदसलूकी मतलब ख्वाजा गरीब नवाज के साथ बदसलूकी है. सचिव सरवर चिश्ती ने कहा कि जिसने भी मेहमान के साथ मार-कुटाई की, वह खुद जिम्मेदार होगा. चिश्ती ने घटना की निंदा भी है. वहीं, जायरीन को थप्पड़ मारने वाले खादिम के खिलाफ संस्था की ओर से कार्रवाई के लिए भी कहा है.

अजमेर. ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में एक जायरीन के साथ बदसलूकी और मारपीट का वीडियो (Ajmer Dargah Viral Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में इबादत में बैठे हुए जायरीन युवक को खादिम थप्पड़ मारते हुए कह रहा है कि चल उठ यहां से. हालांकि, इस मामले में दरगाह थाने पर किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. जायरीन के साथ हुई इस घटना को लेकर जबरदस्त चर्चा है.

अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से अमन-चैन और भाइचारे का संदेश देश और दुनिया में जाता रहा है. लेकिन दरगाह के भीतर (Khwaja Moinuddin Hasan Chisti) आए दिन जायरीन के साथ घटित होने वाली घटनाओं से लोगों की भावनाएं भी आहत हो रही हैं. ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जहां परिसर में इबादत के लिए बैठे हए एक शख्स को खादिम ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया और उससे कहा, चल उठ यहां से. जरीन को थप्पड़ मारने वाला लंबी सफेद दाढ़ी वाला शख्स दरगाह का खादिम बताया जा रहा है.

जायरीन के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल

बता दें कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में आने वाला हर शख्स ख्वाजा का मेहमान होता है. ऐसे में यदि उसके साथ बदसलूकी या मारपीट की घटना (Khadim Slapped Pilgrim) दरगाह में होती है तो वह ख्वाजा गरीब नवाज के मेहमान के साथ घटना घटित होती है. इतनी बड़ी बात को भी सफेद दाढ़ी वाले बुजुर्ग से दिख रहे खादिम भूल गए. जबकी दरगाह में आने वाला हर शख्स ख्वाजा गरीब नवाज में अकीदा रख कर यहां आता है और यहां वह दरगाह के खादिम की भी उतनी ही इज्जत करता है.

सूत्रों की मानें तो 'सर तन से जुदा' नारे लगाने के मामले में गिरफ्तार गौहर चिश्ती के साथ जायरीन को थप्पड़ मारने वाला (Misbehave in Ajmer Dargah) लंबी सफेद दाढ़ी वाला यह शख्स भी साथ में था. वहीं, एक महिला कांस्टेबल के साथ बदसलूकी करने का मामला भी इसके खिलाफ दरगाह थाने में दर्ज है.

पढ़ें : पैदल हज पर निकले शिहाब के साथ अजमेर दरगाह में दुर्व्यवहार, कमेटी ने मांगी माफी

पैदल हज यात्री शिहाब के साथ भी हुई थी बदसलूकी : पैदल हज यात्री शिहाब के साथ दरगाह में जियारत के दौरान वहां मौजूद खादिम ने बदसलूकी की थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस मामले में अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती ने वीडियो जारी कर घटना को लेकर माफी मांगी थी. साथ ही चिश्ती ने दुर्व्यवहार करने वाले खादिम सैयद फैजल चिश्ती के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

दरगाह में आने वाला जायरीन ख्वाजा गरीब नवाज का है मेहमान : अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत के लिए आए हज यात्री शिहाब के साथ हुई बदसलूकी की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एक और जायरीन को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले में गुरुवार को दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी की बैठक आयोजित की गई. अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती ने बैठक में मौजूद खादिमों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहमान के साथ बदतमीजी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

चिश्ती ने कहा कि दरगाह में आने वाले मेहमान हमारे नहीं हैं, यह ख्वाजा गरीब नवाज के मेहमान हैं. उन्होंने कहा कि यदि मेरे घर कोई मेहमान आया और नौकर बदतमीजी करे तो मैं उसका क्या हश्र करूंगा. हम गरीब नवाज के दर के नौकर हैं, मालिक नहीं हैं. मेहमान के साथ बदसलूकी मतलब ख्वाजा गरीब नवाज के साथ बदसलूकी है. सचिव सरवर चिश्ती ने कहा कि जिसने भी मेहमान के साथ मार-कुटाई की, वह खुद जिम्मेदार होगा. चिश्ती ने घटना की निंदा भी है. वहीं, जायरीन को थप्पड़ मारने वाले खादिम के खिलाफ संस्था की ओर से कार्रवाई के लिए भी कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.