ETV Bharat / city

कोरोना से लड़ाई लंबी है, इसके साथ जीना और सावधानी रखते हुए संक्रमण को फैलने से रोकना है: मंत्री भाया - मंत्री प्रमोद जैन भाया

राजस्थान में कोविड-19 से बचाव को लेकर प्रबंधन अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर रहा है. यही वजह है कि राजस्थान कोविड-19 के मामले में सुरक्षित है. यहां मरीजों के ठीक होने की दर भी बेहतर है, लेकिन यह लड़ाई लंबी है यही वजह है कि कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जन जागरूकता अभियान राज्य सरकार की ओर से चलाया जा रहा है. यह कहना है, अजमेर जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया का.

ajmer news, rajasthan news, hindi news
जन जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाते भाया
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 6:57 PM IST

अजमेर. मंत्री प्रमोद जैन भाया ने सोमवार को कोविड-19 से बचाव को लेकर जन जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद मंत्री प्रमोद जैन भाया ने सीएम अशोक गहलोत की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिरकत की. राजीव गांधी सेवा केंद्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा, कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, आईजी हवा सिंह घुमरिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे. खास बात यह रही कि जिले के 8 विधायकों में से कांग्रेस से मसूदा विधायक राकेश पारीक और किशनगढ़ से निर्दलीय विधायक सुरेश टांक ही मौजूद रहे.

जन जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाते भाया

इस दौरान भाजपा विधायकों ने जन जागरूकता अभियान से दूरी बनाई रखी. यही नहीं शहर से उत्तर विधानसभा क्षेत्र से वासुदेव देवनानी और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से अनिता भदेल की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बन गई. जबकि सांसद, विधायक से लेकर विकास पार्षद और ग्राम पंचायत के पंच तक को कोरोना जन जागरूकता अभियान से जोड़ना है. बता दें कि कलक्ट्रेट से तीन टेम्पो जन जागरूकता के लिए रवाना किये गए. इनमें से एक में पोस्टर बैनर के माध्यम से, दूसरे में एलईडी के माध्यम से और तीसरे में लोक कलाकारों के नाटक के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक बातों को आमजन तक पहुंचाया जाएगा.

ajmer news, rajasthan news, hindi news
कोविड-19 से बचाव के लिए प्रचार सामग्री का विमोचन करते भाया

मंत्री प्रमोद जैन भाया ने अभियान को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. साथ ही जिले में टिड्डी दल से बचाव के कार्यों के बारे में भी जानकारी ली. मनरेगा में श्रम नियोजन को लेकर प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने जिले के पंचायती राज संस्था की सराहना की. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता से पहले कोविड-19 से बचाव के लिए प्रचार सामग्री का भी भाया ने विमोचन किया.

यह भी पढ़ें - प्रदेश में शुरू हुआ कोरोना जागरूकता अभियान, सीएम गहलोत ने की वर्चुअल लॉन्चिंग

मंत्री प्रमोद जैन भाया ने प्रेस वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहतर प्रबंधन और भामाशाह एनजीओ सामाजिक संगठनों जनप्रतिनिधियों और जन जन के सहयोग से कोविड-19 पर विजय हासिल होकर रहेगी. भाया ने कहा कि जन जागरण अभियान के तहत अधिकारी जनप्रतिनिधि, एनजीओ प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन अपने दायित्वों का निर्वाहन करें.

ajmer news, rajasthan news, hindi news
सीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की तस्वीर

बता दें कि जिले के हर उपखंड में सोमवार को जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई, लेकिन इसकी शुरुआत में ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ती दिखी. प्रभारी मंत्री के आगमन से लेकर बैठक और जागरूकता के लिए हरी झंडी दिखाए जाने तक सोशल डिस्टेंसिंग कही नजर नहीं आई.

अजमेर. मंत्री प्रमोद जैन भाया ने सोमवार को कोविड-19 से बचाव को लेकर जन जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद मंत्री प्रमोद जैन भाया ने सीएम अशोक गहलोत की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिरकत की. राजीव गांधी सेवा केंद्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा, कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, आईजी हवा सिंह घुमरिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे. खास बात यह रही कि जिले के 8 विधायकों में से कांग्रेस से मसूदा विधायक राकेश पारीक और किशनगढ़ से निर्दलीय विधायक सुरेश टांक ही मौजूद रहे.

जन जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाते भाया

इस दौरान भाजपा विधायकों ने जन जागरूकता अभियान से दूरी बनाई रखी. यही नहीं शहर से उत्तर विधानसभा क्षेत्र से वासुदेव देवनानी और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से अनिता भदेल की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बन गई. जबकि सांसद, विधायक से लेकर विकास पार्षद और ग्राम पंचायत के पंच तक को कोरोना जन जागरूकता अभियान से जोड़ना है. बता दें कि कलक्ट्रेट से तीन टेम्पो जन जागरूकता के लिए रवाना किये गए. इनमें से एक में पोस्टर बैनर के माध्यम से, दूसरे में एलईडी के माध्यम से और तीसरे में लोक कलाकारों के नाटक के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक बातों को आमजन तक पहुंचाया जाएगा.

ajmer news, rajasthan news, hindi news
कोविड-19 से बचाव के लिए प्रचार सामग्री का विमोचन करते भाया

मंत्री प्रमोद जैन भाया ने अभियान को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. साथ ही जिले में टिड्डी दल से बचाव के कार्यों के बारे में भी जानकारी ली. मनरेगा में श्रम नियोजन को लेकर प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने जिले के पंचायती राज संस्था की सराहना की. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता से पहले कोविड-19 से बचाव के लिए प्रचार सामग्री का भी भाया ने विमोचन किया.

यह भी पढ़ें - प्रदेश में शुरू हुआ कोरोना जागरूकता अभियान, सीएम गहलोत ने की वर्चुअल लॉन्चिंग

मंत्री प्रमोद जैन भाया ने प्रेस वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहतर प्रबंधन और भामाशाह एनजीओ सामाजिक संगठनों जनप्रतिनिधियों और जन जन के सहयोग से कोविड-19 पर विजय हासिल होकर रहेगी. भाया ने कहा कि जन जागरण अभियान के तहत अधिकारी जनप्रतिनिधि, एनजीओ प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन अपने दायित्वों का निर्वाहन करें.

ajmer news, rajasthan news, hindi news
सीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की तस्वीर

बता दें कि जिले के हर उपखंड में सोमवार को जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई, लेकिन इसकी शुरुआत में ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ती दिखी. प्रभारी मंत्री के आगमन से लेकर बैठक और जागरूकता के लिए हरी झंडी दिखाए जाने तक सोशल डिस्टेंसिंग कही नजर नहीं आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.