अजमेर. ब्यावर राधावल्लभ औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक मिनरल्स मिल में विद्युत विभाग की ओर से विद्युत चोरी का मामला पकड़ा. जिसके बाद उपभोक्ता पर 75 लाख रुपए का जुर्माना लगया गया.
पढ़ेंः पटरी पर आई राजस्थान रोडवेज, मासिक आय पहुंची 115 करोड़
ब्यावर के पीपलाज ग्राम स्थित राधावल्लभ औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में विद्युत विभाग की टीम ने विद्युत मीटर से छेड़छाड कर रीडिग को बाधित करते हुए विद्युत चोरी का मामला पकड़ा है. विद्युत मीटर की प्रयोगशाला में करवाई गई जांच में साबित होने के बाद विद्युत विभाग ने नियमानुसार उपभोक्ता पर 75 लाख रूपए का जुर्माना करते हुए भुगतान हेतु नोटिस जारी किया है.
अधिशाषी अभियंता वीडी दुबे ने बताया कि विद्युत विभाग की और से मासिक रिडिंग के दौरान अधिशाषी अभियंता मीटर अजमेर ने कंपनी के मीटर की एमआरआई जांच की गई. इस दौरान फैक्ट्री का मीटर संदेहास्पद पाया गया. इस पर विभाग की और से एक संयुक्त टीम गठित करते हुए मीटर को बदलते हुए पूर्व मीटर का जब्त करते हुए उसकी जांच निगम की मदार स्थित निगम की लैब में उपभोक्ता और उसके प्रतिनिधी की उपस्थिति में करवाई गई तो पाया कि मीटर को किसी बाहरी डिवाइस की ओर से बाधित किया गया.
पढ़ेंः लड़की के ना का मतलब ना ही होता है, परेशान करने पर होगी 5 साल की जेल: एडिशनल डीसीपी
मौके पर जांच पर उपभोक्ता और प्रतिनिधी की ओर से जांच पर असंतोष प्रकट किया गया. जिस पर मीटर की जांच निर्माता कंपनी के प्रतिनिधी की उपस्थिति में करवाई गई तो वहां पर भी मीटर को किसी बाहरी डिवाइस से बाधित करना पाया गया.
जिस पर विभाग की और से उपभोक्ता के विद्युत कनेक्शन को विच्छेद करते हुए उपभोक्ता पर करीब 75 लाख रुपए का विद्युत चोरी का जुर्माना लगाया और भुगतान हेतु उपभोक्ता को भेजा गया. साथ ही विभाग की ओर से उपभोक्ता के खिलाफ विद्युत चोरी का मामला दर्ज करवाने की कार्रवाई भी विभाग की ओर से की जा रही है.