अजमेर. राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक शीघ्र पहुंचाने को लेकर सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में राज्य के स्वायत्त शासन सचिव भवानी सिंह देथा की ओर से जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा सहित जिले के अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए.
साथ ही देथा ने सरकार की योजनाओं के वंचितों की ओर से संपर्क पोर्टल पर मिल रही शिकायतों को भी शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी मिल सकें. इस दौरान देथा ने अभय कमांड सेंटर पर आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे.
पढ़ें- अजमेर : शिवराज हत्याकांड मामले में निष्पक्ष जांच की मांग
अधिकारी जाए फील्ड में
वहीं, देथा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार के संपर्क पोर्टल साइट पर मिलने वाली शिकायतों का निस्तारण अधिकारी संबंधित शिकायतकर्ता को संतुष्ट करके करें, जिससे अलावा सरकारी योजनाओं का इंप्लीमेंट ठीक तरह से करके आमजन को भी लाभान्वित किया जा सकें.
पेंशन मामलों का जल्द हो निस्तारण
स्वायत्त शासन सचिव देथा ने माना कि पेंशन के कई मामले अब तक लंबित पड़े हैं, उनको पूरा करने के निर्देश भी दिए गए. इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में निशुल्क जांच निशुल्क दवा योजना में आ रही कमियों को भी दूर करने के निर्देश दिए गए.
पढ़ें- अजमेर: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के परिणाम की मांग को लेकर 13 दिनों से धरना जारी
वहीं, इस बैठक में जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, सीएमएचओ के के सोनी, तहसीलदार सीओ गजेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, एसडीएम, सहायक कलेक्टर के अलावा जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अनिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.