अजमेर. शहर में आत्महत्या करने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. यह चिंता का कारण बन रहा है. बुधवार को शहर में एक और महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी. इसके कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुए हैं. घटना रामगंज थाना क्षेत्र की है.
रामगंज थाना क्षेत्र के चंद्र वरदाई नगर सी ब्लॉक निवासी बनवारी सिंह की 52 वर्षीय पत्नी संगीता सिंह ने बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है.
पढ़ें- पाली : ग्रामीणों ने डॉक्टरों पर लगाया अवैध वसूली का आरोप...पुलिस से की निष्पक्ष जांच की मांग
पुलिस आत्महत्या के कारणों की तलाश में जुट गई है. फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं. परिजन ने भी मौत पर कोई संदेह नहीं जताया है. पीहर पक्ष की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
चुन्नी का बनाया मृतका ने फंदा
वहीं मृतका ने पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. चुन्नी से फंदा बनाकर महिला पंखे से झूल गई. जिसके बाद परिवार के लोगों ने देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद परिजनों द्वारा मामले की सूचना रामगंज थाना पुलिस को दी गई, तो वहीं रामगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को बंदे से उतरवाकर मोर्चरी भेजा गया.
नहीं हो पाया अब तक मौत के कारणों का खुलासा
बता दें कि अब तक मृतका की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, ना ही किसी भी तरह का सुसाइड नोट मौके से बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतका के पति रेलवे में कार्यरत हैं. जब मृतका द्वारा फांसी लगाई गई तो उस समय घर में महिला के पति और उनकी बेटी घर में ही मौजूद थे.