अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर जियारत करने के लिए आए जायरीनों से भरा ट्रक पलट गया. हादस में 28 लोग घायल हुए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है. हादसा दरगाह संपर्क सड़क पर हुआ है. बताया जा रहा है कि पहाड़ी से ढलान पर ड्राइवर का ट्रक पर नियंत्रण नहीं रहा जिस कारण ट्रक पलट गया. क्षेत्र के लोगों ने घायलों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया है.
अजमेर दरगाह क्षेत्र के सीईओ रघुवीर ने बताया कि हादसे में पंजाब के लुधियाना के निकट शाहपुर निवासी 27 वर्षीय साहिबदीन की मौत हुई है. जबकि 28 लोग इसमें घायल हुए हैं. ट्रक में सवार सभी जायरीन जियारत के लिए दरगाह आ रहे थे. दरगाह संपर्क सड़क पर पहाड़ी क्षेत्र में ढलान पर ट्रक अचानक पलट गया. ट्रक में सवार लोगों में चीख-पुकार शुरू हो गई.
पढ़ें. खाजूवाला विधायक गोविंद मेघवाल की गाड़ी को टैंकर ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे... वाहन क्षतिग्रस्त
स्थानीय लोगों की मदद से सभी को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायलों का उपचार जारी है. घायलों में 3 लोगों की हालत गंभीर है. वहीं एक व्यक्ति की मौत हुई है. ट्रक के ड्राइवर का कहना है कि मिनी ट्रक का ब्रेक फेल होने से ट्रक ढलान पर अनियंत्रित होकर पलट गया. दरगाह थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें. बूंदी : तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने मामा-भांजे को कुचला..अवैध बजरी से भरा था ट्रैक्टर
यह हुए घायल
हादसे में गुलजार, अब्दुल मजीद, हसन, विमला देवी, सलीमा बेगम, तनवीर, मोहम्मद रफीक, कुलसुम, आसिल मोहम्मद, सिकंदर अली, डिंपल सिंह, हिना घायल हो गई. इसी प्रकार असगरी बेगम, रजिया, मुस्ताक, सायरा, साहेब अली, खुशी, अवतार, जुल्फर, साहिल, नजीर मोहम्मद, बशीरा बेगम, सलमा, शौकत अली, जान खां, इकबाल घायल हुआ है.
साहिबदीन ने खरीदा था नया ट्रक, रिश्तेदारों को जियारत के लिए लाया था अजमेर
जानकारी के मुताबिक 27 वर्षीय साहिबदीन ने नया मिनी ट्रक लोन से लिया था. पहले वह दूसरे का ट्रक चलाया करता था. फिर उसने लोन लेकर नया मिनी ट्रक खरीदा. नए ट्रक खरीदने की खुशी में उसने सभी रिश्तेदारों को दरगाह जियारत करने चलने के लिए कहा था. उसके सभी रिश्तेदार और परिचित शुक्रवार को मिनी ट्रक से अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की जियारत के लिए रवाना हुए थे. अजमेर पहुंचने पर नागफनी से होते हुए दरगाह संपर्क सड़क पहुंचे. साहिबदिन ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र पर ढलान मोड़ आया और उसके बाद ब्रेक के पेडल फ्री हो गए जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.
पढ़ें: खाजूवाला विधायक गोविंद मेघवाल की गाड़ी को टैंकर ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे... वाहन क्षतिग्रस्त
घायलों में 2 की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक शौकत अली और गुलजार के गंभीर चोटें आईं हैं. शौकत अली को वेंटिलेटर पर रखा गया है. शेष घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इनमें से कई लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
घायल खुशी मोहम्मद के साथ हुई ठगी
अस्पताल में उपचार करवा रहे बुजुर्ग खुशी मोहम्मद के साथ अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में ठगी हुई है. पीड़ित खुशी मोहम्मद ने बताया कि उसके एक रिश्तेदार साबिर अली के सिर पर गहरी चोट आई है. वार्ड में कई लोग थे. इस दौरान एक शख्स उसके पास आया और साबिर अली का तत्काल ऑपरेशन करने के लिए कहकर 2290 रुपए की डिमांड की.
उन्होंने बताया कि उसने अपने एक रिश्तेदार को बुलाया और उसे पैसे थमा दिए. रिश्तेदार ने उसके सामने ही रुपए ठग को दे दिए. बुजुर्ग खुशी मोहम्मद को जब पता चला कि अस्पताल में इलाज निशुल्क है. तब उसने मदद कर रहे दरगाह क्षेत्र के स्थानीय लोगों से आपबीती बताई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की इत्तला दी है. वार्ड में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.