अजमेर. महाराष्ट्र सरकार के सलाहकार और केंद्रीय समिति के सदस्य अफरोज अहमद ने सोमवार को अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में अकीदत का नजराना पेश किया. उन्होंने पवित्र मजार पर चादर पेश करके देश और दुनिया से कोरोना के खात्मे की दुआ मांगी.
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने झीलों को बचाने का दायित्व उन्हें दिया है. इसके चलते उन्होंने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य से मुलाकात की थी. अजमेर में पुष्कर और आनासागर झील को बचाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और उनसे विचार-विमर्श करेंगे.
पढ़ेंः अजमेर में टिकट वितरण के बाद गरमाई सियासत, टिकट कटने पर कांग्रेस में शामिल हुए BJP नेता
अफरोज अहमद ने कहा कि झीलों के संरक्षण के लिए किस तरीके से आमजन अपनी भूमिका निभा सकते हैं, इस पर भी चर्चा की जाएगी. वहीं अधिकारियों से हुई वार्ता की रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को पेश की जाएगी. जिससे कि झीलों को बचाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा सके.