अजमेर. जिले में शुक्रवार को एक नवविवाहित जोड़ा अपने ही परिवार को पाबंद कराने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. प्रेमी जोड़े ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी से अपने परिवार से सुरक्षा की गुहार लगाई. बता दें कि दोनों कुछ दिन पहले अपनी मर्जी से दिल्ली के कोर्ट में शादी कर ली थी.
जानकारी के अनुसार अजमेर के रहने वाले सुमित गोयल और आरती दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं. वहीं, दोनों ने कुछ दिन पहले दिल्ली के एक कोर्ट में शादी कर ली. लेकिन, यह शादी विवाहित आरती के परिवार को नागवार गुजरी और उन्होंने शादी से इनकार करते हुए लड़के को मारने की धमकी दे दी. वहीं, आरती के परिवार की ओर से दी गई इस धमकी से लड़के का परिवार डर गया और उसने अजमेर एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरती के परिवार को पाबंद कराने की मांग की है.
पढे़ं- बीकानेरः असंतुष्ट कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए भाजपा ने बनाई चुनाव संचालन कमेटी
नवविवाहित आरती का कहना है कि वह अपनी मर्जी से सुमित के साथ शादी की है. लेकिन, फिर भी ससुराल पक्ष को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ऐसे में पुलिस मेरे परिवार को पाबंद करें जिससे कि वह अपने ससुराल में सुख शांति से रह सके. आरती ने बताया कि वह बालिग हो चुकी है और सुमित से प्यार करती है. उसने बताया कि इसके बाद दोनों ने आपसी समझाइश के बाद आर्य समाज में शादी कर ली. लेकिन उनका परिवार दोनों को मारने की धमकी दे रहे हैं, जिससे वह दर-दर की ठोकरें खा रही है.