ETV Bharat / city

लूटेरों ने सब्जी विक्रेता को बनाया निशाना, कद्दू खरीदने के बहाने 55 हजार रुपए लूटकर हुए फरार

अजमेर के सावर में अज्ञात लुटेरों ने सब्जी बेचने वाले को (loot from vegetable seller in Ajmer) निशाना बना लिया. लूटेरे सब्जी खरीदने के बहाने युवक से 55 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए.

loot Case in Ajmer
व्यापारी से लूट
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 5:10 PM IST

अजमेर. जिले के सावर थाना क्षेत्र में लूट का एक मामला सामने आया है. जिसमें अज्ञात लुटेरे सब्जी बेचने वाले से 55 हजार रुपए लूटकर (loot from vegetable seller in Ajmer) फरार हो गए. मामले में पीड़ित सावर पुलिस थाने को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सावर के जहाजपुर गेट निवासी गोकुल कुमावत सब्जी बेचने का काम करता है. रविवार को हर रोज की तरह वह सदर बाजार में सब्जी मंडी में सब्जी बेच रहा था. इसी दौरान पल्सर बाईक पर सवार तीन अज्ञात युवक आये और सब्जी विक्रेता से कद्दू खरीदने लगे. इस दौरान सब्जी विक्रेता कद्दू को काटने के लिए नीचे झुका, तभी मौका पाकर लुटेरों ने पीड़ित की जेब में रखे 55 हजार रुपए पार कर लिए.

सब्जी लेकर अज्ञात युवक रवाना हो गए. इसके बाद पीड़ित ने जेब चेक की तो रुपये गायब थे. वारदात के बाद सब्जी विक्रेता ने शोर मचाया जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवकों की तलाश की, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल पाया. सूचना पर सावर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से मामले को लेकर पूछताछ की.

यह भी पढ़ें- Robbery at Central Bank Jaipur: राजधानी में दिनदहाड़े बैंक में लूट! 15 लाख रुपए ले बदमाश फायरिंग कर हुए फरार

सरसों की फसल के रखे थे पैसे : पीड़ित गोकुल कुमावत शनिवार शाम सरसों की फसल बेचकर आया था. वह सरसों की फसल का पैसा बैंक में जमा कराने के लिए साथ लेकर आया, लेकिन रविवार होने के चलते बैंक का अवकाश होने से उसने पैसा जेब में रख रखा था.

यह भी पढ़ें- Loot In Churu: चूरू में गन पॉइंट पर संपत नेहरा गैंग ने टाइल्स एंड सेनेटरी के शोरूम में की लूट

सीसीटीवी में दिख रहे अज्ञात लुटेरे : सब्जी विक्रेता से लूट की वारदात करने वाले युवक सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे हैं. प्लसर बाइक पर सवार युवक तीन की संख्या में थे जो कि लूट की वारदात के बाद मौके से फरार हो गए.

अजमेर. जिले के सावर थाना क्षेत्र में लूट का एक मामला सामने आया है. जिसमें अज्ञात लुटेरे सब्जी बेचने वाले से 55 हजार रुपए लूटकर (loot from vegetable seller in Ajmer) फरार हो गए. मामले में पीड़ित सावर पुलिस थाने को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सावर के जहाजपुर गेट निवासी गोकुल कुमावत सब्जी बेचने का काम करता है. रविवार को हर रोज की तरह वह सदर बाजार में सब्जी मंडी में सब्जी बेच रहा था. इसी दौरान पल्सर बाईक पर सवार तीन अज्ञात युवक आये और सब्जी विक्रेता से कद्दू खरीदने लगे. इस दौरान सब्जी विक्रेता कद्दू को काटने के लिए नीचे झुका, तभी मौका पाकर लुटेरों ने पीड़ित की जेब में रखे 55 हजार रुपए पार कर लिए.

सब्जी लेकर अज्ञात युवक रवाना हो गए. इसके बाद पीड़ित ने जेब चेक की तो रुपये गायब थे. वारदात के बाद सब्जी विक्रेता ने शोर मचाया जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवकों की तलाश की, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल पाया. सूचना पर सावर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से मामले को लेकर पूछताछ की.

यह भी पढ़ें- Robbery at Central Bank Jaipur: राजधानी में दिनदहाड़े बैंक में लूट! 15 लाख रुपए ले बदमाश फायरिंग कर हुए फरार

सरसों की फसल के रखे थे पैसे : पीड़ित गोकुल कुमावत शनिवार शाम सरसों की फसल बेचकर आया था. वह सरसों की फसल का पैसा बैंक में जमा कराने के लिए साथ लेकर आया, लेकिन रविवार होने के चलते बैंक का अवकाश होने से उसने पैसा जेब में रख रखा था.

यह भी पढ़ें- Loot In Churu: चूरू में गन पॉइंट पर संपत नेहरा गैंग ने टाइल्स एंड सेनेटरी के शोरूम में की लूट

सीसीटीवी में दिख रहे अज्ञात लुटेरे : सब्जी विक्रेता से लूट की वारदात करने वाले युवक सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे हैं. प्लसर बाइक पर सवार युवक तीन की संख्या में थे जो कि लूट की वारदात के बाद मौके से फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.