ETV Bharat / city

स्पेशल रिपोर्ट: पुष्कर मेले में वैश्विक मंदी का असर, विदेशी पर्यटकों की कम हो रही आवक

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में विदेशी पर्यटकों की अवाक में काफी कमी देखी जा रही है. पुष्कर के होटलों और गेस्ट हाउस में 70 फीसदी पर्यटकों की आवक बनी हुई है. जबकि 2 साल पहले तक 120 फीसदी आवक इनमें रहती थी.

International Pushkar Fair, अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला, विदेशी पर्यटकों की कम आवक,
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 2:44 PM IST

अजमेर. पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में विदेशी पर्यटकों की आवक में काफी कमी आई है. 4 नवम्बर से पुष्कर मेले का आगाज हुआ है और 11 नवम्बर तक मेला जारी रहेगा. मेले की शुरुआत में विदेशी पर्यटकों की आवक में काफी कमी देखी जा रही है.

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में विदेशी पर्यटकों की हो रही कम आवक

बता दें कि पुष्कर एवं आसपास क्षेत्रों में सैकड़ों होटल हैं, लेकिन पर्यटकों की कम संख्या से होटल व्यवसायों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं. होटल व्यवसायी राजेन्द्र माहवार ने बताया कि 2 साल पहले तक मेले के दौरान सभी होटलों में कमरे पर्यटकों से आबाद रहते थे. हालात यह होते थे कि पुष्कर और आसपास के होटलों में कमरे नहीं मिलने पर 20 फीसदी पर्यटकों को अजमेर या जयपुर में होटलों में ठहरना पड़ता था.

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग ने कई पारंपरिक खेलों और इवेंट्स का आयोजन किया है. पर्यटन विभाग के उप निदेशक अजय शर्मा ने बताया कि होटलों और गेस्ट हाउस में पर्यटकों के ठहराव की पड़ताल से लग रहा है कि 70 फीसदी आवक पर्यटकों की इस बार मेले में हुई है.

पर्यटकों को लुभा रही सतरंगी लोक संस्कृति

पुष्कर मेले में पर्यटकों के मनोरंजन एवं आकर्षण के लिए तमाम व्यवस्थाएं हैं. मेले में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक इनका आनंद भी ले रहे हैं. वहीं पर्यटकों को पशु मेले में सतरंगी लोक संस्कृति भी लुभा रही है. पुष्कर मेले की शुरुआत में विदेशी पावणों की कमी होटल व्यवसायियों को खल रही है. फिलहाल पर्यटकों का पुष्कर में आना जारी है. मेला 11 नवम्बर तक जारी रहेगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पुष्कर मेले के मध्य तक विदेशी पावणों की आवक संतोष जनक होगी.

यह भी पढे़ं: दिल्ली में वकीलों का हंगामा जारी, आत्मदाह का प्रयास

पुष्कर में पर्यटकों पर निर्भर है उद्योग

पुष्कर में ज्यादातर उद्योग पर्यटन से जुड़े हुए हैं. जाहिर है कि देशी-विदेशी पर्यटकों की अच्छी आवक पर्यटन उद्योग को ना केवल बढ़ावा देगी, बल्कि इनसे जुड़े व्यवसायियों को भी आर्थिक संबल मिलेगा. मेले की शुरुआत में देशी-विदेशी पर्यटकों की कमी बेशक पर्यटन उद्योग के लिए अच्छा नहीं माना जा सकता, लेकिन माना जा रहा है कि मेले के मध्य तक देशी- विदेशी पर्यटकों की संतोषजनक आवक से नुकसान में जा रहे पर्यटन उद्योगों को फायदा होगा.

पिछले एक दशक में आने वाले पर्यटकों के आंकड़े एक नजर

साल पर्यटक ( देशी ) पर्यटक ( विदेशी)

2008 3 लाख 75 हजार ( देशी ) 6 हजार 450 ( विदेशी)
2009 3 लाख 80 हजार ( देशी ) 4 हजार 697 ( विदेशी )
2010 3 लाख 50 हजार ( देशी ) 5 हजार 879 ( विदेशी )
2011 3 लाख 65 हजार ( देशी ) 6 हजार 300 ( विदेशी)
2012 3 लाख 25 हजार ( देशी) 7 हजार 500 ( विदेशी )
2013 4 लाख 50 हजार ( देशी) 9 हजार 100 ( विदेशी )
2014 4 लाख 50 हजार ( देशी ) 10 हजार ( विदेशी)
2015 5 लाख ( देशी ) 11 हजार ( विदेशी )
2016 4 लाख 50 हजार ( देशी ) 11 हजार 750( विदेशी )
2017 4 लाख ( देशी ) 9 हजार ( विदेशी)
2018 4 लाख 15 हजार ( देशी ) 12 हजार 800 ( विदेशी )

अजमेर. पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में विदेशी पर्यटकों की आवक में काफी कमी आई है. 4 नवम्बर से पुष्कर मेले का आगाज हुआ है और 11 नवम्बर तक मेला जारी रहेगा. मेले की शुरुआत में विदेशी पर्यटकों की आवक में काफी कमी देखी जा रही है.

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में विदेशी पर्यटकों की हो रही कम आवक

बता दें कि पुष्कर एवं आसपास क्षेत्रों में सैकड़ों होटल हैं, लेकिन पर्यटकों की कम संख्या से होटल व्यवसायों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं. होटल व्यवसायी राजेन्द्र माहवार ने बताया कि 2 साल पहले तक मेले के दौरान सभी होटलों में कमरे पर्यटकों से आबाद रहते थे. हालात यह होते थे कि पुष्कर और आसपास के होटलों में कमरे नहीं मिलने पर 20 फीसदी पर्यटकों को अजमेर या जयपुर में होटलों में ठहरना पड़ता था.

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग ने कई पारंपरिक खेलों और इवेंट्स का आयोजन किया है. पर्यटन विभाग के उप निदेशक अजय शर्मा ने बताया कि होटलों और गेस्ट हाउस में पर्यटकों के ठहराव की पड़ताल से लग रहा है कि 70 फीसदी आवक पर्यटकों की इस बार मेले में हुई है.

पर्यटकों को लुभा रही सतरंगी लोक संस्कृति

पुष्कर मेले में पर्यटकों के मनोरंजन एवं आकर्षण के लिए तमाम व्यवस्थाएं हैं. मेले में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक इनका आनंद भी ले रहे हैं. वहीं पर्यटकों को पशु मेले में सतरंगी लोक संस्कृति भी लुभा रही है. पुष्कर मेले की शुरुआत में विदेशी पावणों की कमी होटल व्यवसायियों को खल रही है. फिलहाल पर्यटकों का पुष्कर में आना जारी है. मेला 11 नवम्बर तक जारी रहेगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पुष्कर मेले के मध्य तक विदेशी पावणों की आवक संतोष जनक होगी.

यह भी पढे़ं: दिल्ली में वकीलों का हंगामा जारी, आत्मदाह का प्रयास

पुष्कर में पर्यटकों पर निर्भर है उद्योग

पुष्कर में ज्यादातर उद्योग पर्यटन से जुड़े हुए हैं. जाहिर है कि देशी-विदेशी पर्यटकों की अच्छी आवक पर्यटन उद्योग को ना केवल बढ़ावा देगी, बल्कि इनसे जुड़े व्यवसायियों को भी आर्थिक संबल मिलेगा. मेले की शुरुआत में देशी-विदेशी पर्यटकों की कमी बेशक पर्यटन उद्योग के लिए अच्छा नहीं माना जा सकता, लेकिन माना जा रहा है कि मेले के मध्य तक देशी- विदेशी पर्यटकों की संतोषजनक आवक से नुकसान में जा रहे पर्यटन उद्योगों को फायदा होगा.

पिछले एक दशक में आने वाले पर्यटकों के आंकड़े एक नजर

साल पर्यटक ( देशी ) पर्यटक ( विदेशी)

2008 3 लाख 75 हजार ( देशी ) 6 हजार 450 ( विदेशी)
2009 3 लाख 80 हजार ( देशी ) 4 हजार 697 ( विदेशी )
2010 3 लाख 50 हजार ( देशी ) 5 हजार 879 ( विदेशी )
2011 3 लाख 65 हजार ( देशी ) 6 हजार 300 ( विदेशी)
2012 3 लाख 25 हजार ( देशी) 7 हजार 500 ( विदेशी )
2013 4 लाख 50 हजार ( देशी) 9 हजार 100 ( विदेशी )
2014 4 लाख 50 हजार ( देशी ) 10 हजार ( विदेशी)
2015 5 लाख ( देशी ) 11 हजार ( विदेशी )
2016 4 लाख 50 हजार ( देशी ) 11 हजार 750( विदेशी )
2017 4 लाख ( देशी ) 9 हजार ( विदेशी)
2018 4 लाख 15 हजार ( देशी ) 12 हजार 800 ( विदेशी )

Intro:अजमेर। अतंराष्ट्रीय पुष्कर मेले में वैश्विक मंदी का असर देखने को मिल रहा है। मेले में विदेशी पर्यटकों की अवाक में काफी कमी देखी जा रही है। पुष्कर की होटलों और गेस्ट हाउस में 70 फीसदी पर्यटकों की आवक बनी हुई है। जबकि 2 वर्ष पहले तक 120 फीसदी आवक इनमें रहती थी।

पुष्कर में अंतराष्ट्रीय पुष्कर मेले में विदेशी पर्यटकों की आवक में काफी कमी आई है। 4 नवम्बर से पुष्कर मेले का आगाज हुआ है। वही 11 नवम्बर तक मेला जारी रहेगा। मेले की शुरुआत में विदेशी पर्यटकों की आवक में काफी कमी देखी जा रही है। पुष्कर एवं आसपास क्षेत्रो में सैकड़ो होटल है। लेकिन पर्यटकों की कम संख्या को देखते हुए होटल व्यवसायों के माथे पर चिंता की लकीरें है। होटल व्यवसायी राजेन्द्र माहवार बताते है कि 2 वर्ष पहले तक मेले के दौरान सभी होटलों में कमरे पर्यटकों से आबाद रहते थे। हालात यह होते थे कि पुष्कर और आसपास के होटलों में कमरे नही मिलने पर 20 फीसदी पर्यटकों को अजमेर या जयपुर में होटलों में मजबूरन ठहरना पड़ता था। महावर ने बताया कि वैश्विक मंदी या आंतकवादी घटनाएं पर्यटकों की कम आवक की वजह हो सकती है....
बाइट- राजेन्द्र महावर - होटल व्यवसायी

अंतराष्ट्रीय पुष्कर मेले पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग ने कई पारंपरिक खेलो और इवेंट्स का आयोजन मेले में किया है। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अजय शर्मा बताते है कि होटलों और गेस्ट हाउस में पर्यटकों के ठहराव की पड़ताल से लग रहा है कि 70 फीसदी आवक पर्यटकों की इस बार मेले में हुई है। उन्होंने बताया कि मेले में पर्यटक को के लिए कई तरह के पारंपरिक खेलों और रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन किए जा रहे हैं ...
बाइट अजय शर्मा उपनिदेशक पर्यटन विभाग

पुष्कर मेले में पर्यटकों के मनोरंजन एवं आकर्षण के लिए तमाम व्यवस्थाएं है। मेले में आने वाले देशी विदेशी पर्यटक इनका आनंद भी ले रहे है। वही पर्यटकों को पशु मेले में सतरंगी लोक संस्कृति भी लुभा रही है ...
बाइट- लिजा- पर्यटक जर्मनी

पुष्कर मेले की शुरुआत में विदेशी पावणों की कमी होटल व्यवसायियों को खल रही है। फिलाल पर्यटकों का पुष्कर में आना जारी है। मेला 11 नवम्बर तक जारी रहेगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पुष्कर मेले के मध्य तक विदेशी पावणो की आवक संतोषजनक होगी।

पुष्कर में पर्यटकों पर निर्भर है उद्योग

पुष्कर में ज्यादातर उद्योग पर्यटन से जुड़े हुए हैं। जाहिर है कि देशी विदेशी पर्यटकों की अच्छी आवक पर्यटन उद्योग को न केवल बढ़ावा देगी बल्कि इनसे जुड़े व्यवसायियों को भी आर्थिक संबल मिलेगा। मेले की शुरुआत में देशी-विदेशी पर्यटकों की कमी बेशक पर्यटन उद्योग के लिए अच्छा नहीं माना जा सकता लेकिन माना जा रहा है कि मेले के मध्य तक देसी विदेशी पर्यटकों की संतोषजनक आवक से नुकसान में जा रहे पर्यटन उद्योगों को फायदा होगा।

पिछले एक दशक में आने वाले पर्यटकों के आंकड़े एक नजर

सन

2008- 3 लाख 75 हजार ( देशी ) --- 6 हजार 450 ( विदेशी)

2009- 3 लाख 80 हजार ( देशी ) --- 4 हजार 697 ( विदेशी )

2010- 3 लाख 50 हजार ( देशी ) -- 5 हजार 879 ( विदेशी )

2011- 3 लाख 65 हजार ( देशी ) -- 6 हजार 300 ( विदेशी)

2012-- 3 लाख 25 हजार ( देशी) -- 7 हजार 500 ( विदेशी )

2013-- 4 लाख 50 हजार ( देशी) -- 9 हजार 100 ( विदेशी )

2014-- 4 लाख 50 हजार ( देशी ) -- 10 हजार ( विदेशी)

2015-- 5 लाख ( देशी ) -- 11 हजार ( विदेशी )

2016-- 4 लाख 50 हजार ( देशी ) -- 11 हजार 750( विदेशी )

2017-- 4 लाख ( देशी )---9 हजार ( विदेशी)

2018-- 4 लाख -- 15 हजार ( देशी )-- 12 हजार 800 ( विदेशी )










Body:प्रियांक शर्मा
अजमेर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.