अजमेर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कलेक्ट्रेट भवन के पीछे 27 विभागों के कार्यालयों के भवन को ध्वस्त करके नए मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाना प्रस्तावित है. पुराने भवन से तकरीबन सभी विभागों को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गया है. ऐसे में कार्य आदेश जारी होने के साथ ही मल्टी लेवल बिल्डिंग का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा.
इधर कलेक्ट्रेट परिसर में बैठने वाले वकीलों ने मल्टी लेवल बिल्डिंग में एक हॉल और बैठने की जगह देने की मांग की है. राजस्थान राजस्व अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को पत्र लिखकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न विभागों के लिए बनाई जा रही कलेक्ट्रेट परिसर में बहुमंजिला इमारत में वकीलों के बैठने और एक हॉल बनाने की मांग की है.
शर्मा ने बताया कि सर्दी गर्मी बरसात वकीलों को बाहर ही बैठना पड़ता है. उन्होंने कहा कि वकील की न्याय प्रक्रिया का अहम हिस्सा है. आमजन की सुविधा और भविष्य की जरूरत को देखते हुए 27 विभागों को एक बहुमंजिला इमारत में कार्यालय स्थापित किया जाएगा. ऐसे में कलेक्ट्रेट परिसर में बैठने वाले वकीलों की बैठने की व्यवस्था भी बहुमंजिला इमारत में होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि वकीलों की मांग पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर के समक्ष रखी गई है. इसके बाद सिविल कोर्ट की बार के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कलेक्टर से मुलाकात कर वकीलों के हित में यह मांग पुरजोर तरीके से उठाई जाएगी. बता दे कि मिनी सचिवालय की तर्ज पर स्मार्ट प्रोजेक्ट के तहत बहुमंजिला ईमारत का निर्माण कलक्ट्रेट परिसर में होगा. इसमे पार्किंग की सुविधा के साथ एक ही छत के नीचे 27 महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय होंगे.