अजमेर. शहर में जिला बार एसोसिएशन ने वकीलों के लिए वैक्सीनेशन कैंप और ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाने के लिए प्रशासन से मांग की है. एसोसिएशन के सदस्यों ने जिला कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा है.
जिला बार एसोसिएशन के सदस्य संदीप टांक ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कई वकील संक्रमण का शिकार हो रहे है. वकीलों और उनके परिजनों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है. ऑक्सीजन के अभाव में वकीलों और उनके परिजनों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करने वाली कंपनियों को निर्देश दिया जाए कि वकीलों को कार्ड दिखाने पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था दी जाए. इसके अलावा जिला सेशन न्यायालय में वकीलों के लिए वैक्सीनेशन कैंप भी आयोजित किया जाए.
पढ़ें- राजस्थान में सख्त लॉकडाउन: ये नियम भूलकर भी ना तोड़ें, जानिए पाबंदियों के बीच कहां-कहां रहेगी छूट
उन्होंने बताया कि कई संस्थाओं ने वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किए हैं, लेकिन वकीलों के लिए वैक्सीनेशन कैंप अभी तक नहीं लगाया गया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से यथाशीघ्र जिला सेशन न्यायालय परिसर में वकीलों के लिए वैक्सिंग कैंप लगाया जाए.