अजमेर. राजस्थान में 28 जनवरी को निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा. चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं. अजमेर में रविवार को बच्चों ने भी मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए स्केटिंग रैली निकाली. बच्चों ने मतदाताओं से लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया.
पढ़ें: अजमेर: युवती ने पड़ोसी पर लगाया नशीला पदार्थ सुंघाकर दुष्कर्म करने का आरोप
पूर्व उपमहापौर सोमरत्न आर्य ने बताया कि प्रथम संस्था की ओर से स्केटिंग रैली निकाली गई. जिसमें दुनिया के सबसे छोटे स्केटर सिद्धार्थ मंडार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बच्चों ने स्केटिंग करते हुए मतदाताओं को मतदान करने की अपील की. बच्चों की रैली को देखने के लिए शहरवासी भी उमड़े. बच्चों ने अपने परिजन के साथ ही शहरवासियों को नगर निगम के चुनाव में वोट डालने की अपील की. 25 से 30 बच्चों ने इस रैली में भाग लिया. आनासागर चौपाटी से रीजनल चौपाटी तक बच्चों ने रैली निकाली.
युवती ने पड़ोसी पर लगाया नशीला पदार्थ सुंघाकर दुष्कर्म करने का आरोप
अजमेर में एक युवती ने अपने पड़ोस में रहने वाले युवक पर नशीला पदार्थ सुंघाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि आरोपी और उसके परिवार वाले दबाव बना रहे हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.