अजमेर. शहर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की ज्वैलरी और नकदी चोरी की घटना सामने आई है. जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
आदर्श नगर थाने के हेड कांस्टेबल बाबूलाल ने बताया कि आदर्श नगर फ्रैंड्स कॉलोनी निवासी अजय सिंह रावत ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर से बाहर गए थे. दोपहर सवा तीन बजे उनका बेटा बेटा घर लौटा तो मकान के दरवाजे खुले हुए मिले. मकान के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था. चोर अलमारी खोलकर करीब 8 तोला सोने के आभूषण और 10 से 12 हजार की नकदी चोरी कर ले गए. चोरी किए गए माल की कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई जा रही है.
पढ़ें- पुलिस ने की आमजन से सोशल मीडिया पर संगीन वीडियो वायरल ना करने की अपील
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है. जहां दो महिलाएं संदिग्ध तौर पर नजर आ रही हैं, जिन पर शक जताया जा रहा है. जिन्होंने ही शायद मकान के अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जहां पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश कर रही है.