अजमेर. प्रदेश की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल में कैद कुख्यात डकैत जगन गुर्जर की तबीयत गुरुवार को बिगड़ (Jagan Gurjar health deteriorated) गई. डकैत जगन गुर्जर को कड़ी सुरक्षा के साथ जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. उपचार और चिकित्सीय परामर्श के बाद डकैत जगन गुर्जर को वापस कड़ी सुरक्षा के बीच हाई सिक्योरिटी जेल छोड़ दिया गया.
धौलपुर जिले का कुख्यात डकैत जगन गुर्जर अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में कैद है. डकैत जगन गुर्जर की पिछले 3 दिनों से तबीयत खराब है. गुरुवार को डकैत जगन गुर्जर की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसे तेज बुखार की शिकायत होने लगी. इस पर जेल प्रबंधन ने उसे कड़ी सुरक्षा के बीच बख्तरबंद गाड़ी से सशस्त्र पुलिस जवानों की निगरानी में जेएलएन अस्पताल भेजा.
जेएलएन अस्पताल तक लाने और उसे हाई सिक्योरिटी जेल (Ajmer High Security Jail) छोड़ने तक दो थानों का पुलिस का जाप्ता मौजूद रहा. जेएलएन अस्पताल में उपचार के लिए लाने के दौरान कोतवाली और सिविल लाइंस थाना पुलिस के जवान मौजूद रहे. वहीं सशस्त्र जेल प्रहरी और पुलिस लाइन से आया जाप्ता भी अस्पताल में तैनात रहा. बता दें कि कुख्यात डकैत जगन गुर्जर के खिलाफ लूट, हत्या, डकैती सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं. कुख्यात डकैत जगन गुर्जर हार्डकोर अपराधी है, पिछले 6 माह से वह अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में कैद है.