ETV Bharat / city

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग परिसर का स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत निखरेगा रूप - Open air theater

अजमेर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत अब सूचना एवं जनसंपर्क विभाग परिसर में ओपन एयर थियटर बनाया जा रहा है. यह थियटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा. इस योजना के तहत कला को बढ़ावा देने के साथ ही पुस्तक प्रेमियों के लिए ई-लाइब्रेरी बनाई जा रही है.

अजमेर समाचार, ajmer news
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग परिसर का निखरेगा रूप
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 7:14 PM IST

अजमेर. जिले में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत 1945 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे. इनमें से करीब 800 करोड़ के विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृत जारी हो चुकी है. स्मार्ट सिटी के तहत कई दिशा में कार्य हो रहे है. इनमें कला को बढ़ावा देने और पुस्तक प्रेमियों के लिए ई-लाइब्रेरी बनने जा रही है. स्मार्ट योजना के अंर्तगत हो रहे कार्यों में ईटीवी भारत की विशेष स्टोरी जिले में स्मार्ट सिटी योजना के तहत प्रस्तावित कार्यों को धरातल पर साकार रूप देने के कार्य ने गति पकड़ ली है.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग परिसर का निखरेगा रूप

शहर के बीच स्थित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय परिसर में स्मार्ट सिटी के तहत पुराने ओपन एयर थियटर की जगह अब नया ओपन एयर थियटर बनाया जा रहा है. इस थियटर में खुली जगह पर करीब 450 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा थियटर आर्टिस्ट के लिए मंच के दोनों और ड्रेसिंग रूम भी बनाया जा रहा है. साथ ही इस ओपन एयर थिएटर में अत्याधुनिक व्यवस्थाएं रहेंगी, जिससे कला और पुस्तक प्रेमियों को ओपन एयर थिएटर में स्मार्ट सुविधाएं मिल सकेगी.

पढ़ें- अजमेरः अन्नपूर्णा रसोई में 5 रुपए में मिलेगा जरुरतमंदों को खाना

वहीं, ओपन एयर थिएटर की अनुमानित लागत एक करोड़ 30 लाख है. 9 जनवरी 2019 को ओपन एयर थिएटर का कार्य आरंभ हुआ था और 8 अक्टूबर 2019 दो कार्य समाप्ति की तिथि थी. लेकिन इस दौरान कई तरह की तकनीकी अड़चन आई, जिससे स्मार्ट कंपनी लिमिटेड में आने के कारण ओपन एयर थिएटर का कार्य लंबित होता चला गया. लेकिन अब कार्य ने गति पकड़ ली है और दिसंबर तक ओपन एयर स्वेटर का कार्य पूरा हो जाएगा.

ओपन एयर थिएटर कला प्रेमियों के लिए स्मार्ट सिटी योजना की सौगात कही जा सकती है. पुराना ओपन एयर थिएटर जीर्ण शीर्ण हालत में पहुंच चुका था. इस कारण थिएटर से जुड़े कलाकारों को अपनी कला को माझने के लिए रियाज और प्रदर्शन के लिए कोई जगह नहीं थी. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कार्यालय परिसर में ही मौजूद आर्ट गैलरी और सभागार का भी सौंदर्यीकरण होगा. दोनों ही जगहों को वातानुकूलित करने की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही कार्यालय परिसर में पार्किंग की व्यवस्था के साथ पानी की निकासी की व्यवस्था भी होगी.

पढ़ें- RPSC: उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर संयुक्त भर्ती 2016 का परिणाम जारी

जिले की सबसे पुरानी लाइब्रेरी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कार्यालय में मौजूद है. अब स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत इसके भी दिन फिरने वाले हैं. लाइब्रेरी में मौजूद दो लाख किताबों का डिजिटल रिकॉर्ड कंप्यूटर में कैटलॉग की तरह होगा. लाइब्रेरी को आकर्षित बनाने के लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत 35 लाख रुपए खर्च होंगे. पुरानी लाइब्रेरी में वर्षों से लोग किताबें और अखबार पढ़ने के लिए आते रहे हैं. ऐसे लोगों में उन युवाओं की संख्या अधिक होती है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे होते हैं. इसमें पढ़कर कई युवा अपना भविष्य बना चुके हैं. ऐसे में पुस्तक प्रेमियों के लिए पुरानी लाइब्रेरी को मॉडर्न ई-लाइब्रेरी बनाया जा रहा है.

स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत कला को बढ़ावा देने के साथ ही कलाकारों को कला के प्रदर्शन के लिए जल्द ही अत्याधुनिक मंच उपलब्ध होगा. ओपन एयर थिएटर, सभागार और आर्ट गैलरी में दर्शकों को स्मार्ट सविधाएं मिलेगी. यूं कहें कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय परिसर के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं.

अजमेर. जिले में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत 1945 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे. इनमें से करीब 800 करोड़ के विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृत जारी हो चुकी है. स्मार्ट सिटी के तहत कई दिशा में कार्य हो रहे है. इनमें कला को बढ़ावा देने और पुस्तक प्रेमियों के लिए ई-लाइब्रेरी बनने जा रही है. स्मार्ट योजना के अंर्तगत हो रहे कार्यों में ईटीवी भारत की विशेष स्टोरी जिले में स्मार्ट सिटी योजना के तहत प्रस्तावित कार्यों को धरातल पर साकार रूप देने के कार्य ने गति पकड़ ली है.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग परिसर का निखरेगा रूप

शहर के बीच स्थित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय परिसर में स्मार्ट सिटी के तहत पुराने ओपन एयर थियटर की जगह अब नया ओपन एयर थियटर बनाया जा रहा है. इस थियटर में खुली जगह पर करीब 450 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा थियटर आर्टिस्ट के लिए मंच के दोनों और ड्रेसिंग रूम भी बनाया जा रहा है. साथ ही इस ओपन एयर थिएटर में अत्याधुनिक व्यवस्थाएं रहेंगी, जिससे कला और पुस्तक प्रेमियों को ओपन एयर थिएटर में स्मार्ट सुविधाएं मिल सकेगी.

पढ़ें- अजमेरः अन्नपूर्णा रसोई में 5 रुपए में मिलेगा जरुरतमंदों को खाना

वहीं, ओपन एयर थिएटर की अनुमानित लागत एक करोड़ 30 लाख है. 9 जनवरी 2019 को ओपन एयर थिएटर का कार्य आरंभ हुआ था और 8 अक्टूबर 2019 दो कार्य समाप्ति की तिथि थी. लेकिन इस दौरान कई तरह की तकनीकी अड़चन आई, जिससे स्मार्ट कंपनी लिमिटेड में आने के कारण ओपन एयर थिएटर का कार्य लंबित होता चला गया. लेकिन अब कार्य ने गति पकड़ ली है और दिसंबर तक ओपन एयर स्वेटर का कार्य पूरा हो जाएगा.

ओपन एयर थिएटर कला प्रेमियों के लिए स्मार्ट सिटी योजना की सौगात कही जा सकती है. पुराना ओपन एयर थिएटर जीर्ण शीर्ण हालत में पहुंच चुका था. इस कारण थिएटर से जुड़े कलाकारों को अपनी कला को माझने के लिए रियाज और प्रदर्शन के लिए कोई जगह नहीं थी. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कार्यालय परिसर में ही मौजूद आर्ट गैलरी और सभागार का भी सौंदर्यीकरण होगा. दोनों ही जगहों को वातानुकूलित करने की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही कार्यालय परिसर में पार्किंग की व्यवस्था के साथ पानी की निकासी की व्यवस्था भी होगी.

पढ़ें- RPSC: उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर संयुक्त भर्ती 2016 का परिणाम जारी

जिले की सबसे पुरानी लाइब्रेरी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कार्यालय में मौजूद है. अब स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत इसके भी दिन फिरने वाले हैं. लाइब्रेरी में मौजूद दो लाख किताबों का डिजिटल रिकॉर्ड कंप्यूटर में कैटलॉग की तरह होगा. लाइब्रेरी को आकर्षित बनाने के लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत 35 लाख रुपए खर्च होंगे. पुरानी लाइब्रेरी में वर्षों से लोग किताबें और अखबार पढ़ने के लिए आते रहे हैं. ऐसे लोगों में उन युवाओं की संख्या अधिक होती है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे होते हैं. इसमें पढ़कर कई युवा अपना भविष्य बना चुके हैं. ऐसे में पुस्तक प्रेमियों के लिए पुरानी लाइब्रेरी को मॉडर्न ई-लाइब्रेरी बनाया जा रहा है.

स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत कला को बढ़ावा देने के साथ ही कलाकारों को कला के प्रदर्शन के लिए जल्द ही अत्याधुनिक मंच उपलब्ध होगा. ओपन एयर थिएटर, सभागार और आर्ट गैलरी में दर्शकों को स्मार्ट सविधाएं मिलेगी. यूं कहें कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय परिसर के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.