अजमेर. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है. वहीं, पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दी गई है और संदिग्ध लगने वाले लोगों से भी जांच की जा रही है. कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक देवाराम चौधरी ने बताया कि सीआईडी बीडीएस और पुलिस की संयुक्त रूप से जांच करवाई गई. डॉग स्क्वायड से भी बारीकी से समारोह स्थल का जायजा लिया गया. जिसके बाद समारोह स्थल की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही कमरों को भी सील बंद कर दिया गया है.
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही पटेल स्टेडियम को भी सील बंद कर दिया गया है. जहां आम लोगों के लिए 26 जनवरी तक किसी भी व्यक्ति के प्रवेश को लेकर स्वीकृति नहीं दी जाएगी. कोतवाली थाना पुलिस की मौजूदगी में सीआईडी डीएसटी टीम की ओर से पटेल मैदान के चप्पे-चप्पे को चेक किया गया. सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक ना हो इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.
कोतवाली थाना के उप निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पटेल मैदान 26 जनवरी तक पुलिस की निगरानी में रहेगा. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस राज्य स्तरीय मनाया जाएगा जिसको लेकर सभी स्थलों की मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायर्ड के जरिए सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया है.
26 जनवरी तक कैमरा से रहेगी पटेल मैदान पर नजर
देवराम ने जानकारी देते हुए बताया कि पटेल स्टेडियम पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाना है जिसको लेकर पटेल मैदान के आस-पास ऊंची बिल्डिंग ऊपर पुलिस कर्मियों को दूरबीन के साथ तैनात किया गया है जहां वह चप्पे-चप्पे पर चारों तरफ से नजर रखेंगे किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित ना हो उस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है.