अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (टीएसपी-नॉन टीएसपी) (कार्मिक क-4/2 विभाग) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 के शेष अभ्यार्थियों के साक्षात्कार (interview) सोमवार से शुरू होंगे. साक्षात्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 72 घंटे पूर्व की कोरोना जांच रिपोर्ट लेकर शामिल होना होगा.
आरएएस 2018 (RAS 2018) के पदों के लिए शेष अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 21 जून से 13 जुलाई 2021 तक होंगे. साक्षात्कार कार्यक्रम में कोरोना महामारी को देखते हुए सभी तरह की सावधानी बढ़ती जा रही है. इसके लिए अभ्यार्थियों को 72 घंटे पहले की कोरोना जांच रिपोर्ट लेकर साक्षात्कार में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं.
प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आरएएस राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने 3 से 7 मई तक का साक्षात्कार कार्यक्रम स्थगित कर दिया था. कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ऐसा पहली बार हुआ, जब आयोग ने आरएएस साक्षात्कार स्थगित कर दिए.
पढ़ेंः राजस्थान भाजपा में सीएम की कुर्सी के लिए शीत युद्ध तेज, समर्थक हैं आगे...पर्दे के पीछे 'कौन'
आरएएस 2018 के साक्षात्कार 22 मार्च से शुरू हुए थे. साक्षात्कार के पहले चरण में 300 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 26 मार्च तक आयोजित हो चुके हैं. जबकि साक्षात्कार के दूसरे चरण में 7 मई तक कुल 1709 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पूरे होने थे, लेकिन कोरोना महामारी के प्रकोप की वजह से आयोग ने 19 से 30 अप्रैल तक के साक्षात्कार 16 अप्रैल को ही स्थगित कर दिए थे.