ETV Bharat / city

interstate sextortion gang revealed: अन्तर्राजीय सेक्सटॉर्शन गैंग के 6 शातिर गिरफ्तार, युवकों को ब्लैकमेल कर ऐंठते थे रुपये - अजमेर अन्तर्राजीय सेक्सटॉर्शन गैंग समाचार

अजमेर में साइबर क्राइम (Ajmer cyber crime) के मामले बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को अजमेर में अन्तर्राजीय सेक्सटॉर्शन गैंग (interstate sextortion gang revealed) के 6 शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार (6 members of sextortion gang arrested) कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

interstate sextortion gang revealed
सेक्सटॉर्शन गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 6:37 PM IST

अजमेर. फेसबुक पर लड़की के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर वीडियो कॉल कर अश्लील क्लिपिंग बनाकर सेक्सटॉर्शन करने के मामले में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने 6 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार (6 members of sextortion gang arrested) किया है. गिरफ्तार किए गए शातिर OLX पर भी ठगी करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन एटीएम कार्ड, 5 मोबाइल फोन, 8 सिम कार्ड और दो चेकबुक बरामद की है.

क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी डॉ. रवीश सामरिया ने बताया कि आरोपी सेक्सटॉर्शन का अन्तर्राजिय गिरोह (interstate sextortion gang revealed) चला रहे थे. गिरोह के सदस्य नए-नए शहरों में जाकर प्लेसमेंट के ऑफिस खोलकर बेरोजगार युवकों को नौकरी का और अच्छी सैलरी का झांसा देते थे. इसके बाद युवकों के खाते एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में खुलवाए जाते थे. बैंक में खाता खुलवाने के लिए पैसे भी गिरोह की ओर से ही जमा करवाए जाते हैं ताकि युवकों को लगे कि कंपनी ने उनके बैंक खाते खुलवाए हैं. उसके बाद बैंक से मिलने वाली किट (पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक) 1 महीने के लिए कंपनी के पास रहने का हवाला युवकों को दिया जाता था.

पढ़ें. 18 Lakh ATM Loot In Jobner: गैस कटर से एटीएम काटकर 18.56 लाख ले उड़े बदमाश, CCTV फुटेज से सबूत जुटा रही पुलिस

उन्होंने बताया कि खाता खुलवाने के समय गिरोह के सदस्य खाते में अपना मोबाइल नंबर दिया करते थे जो कि फर्जी रहता था. इन खातों का उपयोग गिरोह के सदस्य ओएलएक्स के फर्जी कर्मचारी बनकर एवं फेसबुक पर लड़की की फेक आईडी बनाकर वीडियो कॉल कर युवकों को झांसे में लेकर अश्लील वीडियो बनाते थे. इसके बाद युवकों को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठे जाते हैं. गिरोह के सदस्य कुलदीप, जितेंद्र और विनोद ने अजमेर में बजरंगगढ़ चौराहा स्थित मिराज मॉल में ऑफिस खोला था.

इन तीनों सदस्यों का काम सिर्फ अकाउंट खुलवाने तक था, उसके बाद यह तीनों सरफराज जो नगर के दुन्दावल पुलिस थाना क्षेत्र का रहने वाला है उसे बैंक डिटेल्स और खाते से संबंधित सामग्री भेज देते थे. सरफराज के काम में आसिफ, वकील और यूसुफ भी साथ देते थे. यह लोग अलवर में किट सामग्री प्राप्त करते थे और अपने मुख्य सरगना ताहिर को देते थे. ताहिर देशभर में ऑनलाइन फ्रॉड कर इन्हीं अकाउंट में पैसा जमा करवाता था और तुरंत एटीएम के माध्यम से पैसा निकाल भी लेता था.

पढ़ें. Operation Flush Out : 25 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्त में, और नाम आ सकते हैं सामने

ये हैं सेक्सटॉर्शन के आरोपी

क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के मुताबिक अलवर के कोटकासिम थाना क्षेत्र का कुलदीप यादव, अलवर के तिजारा कस्बे का जितेंद्र उर्फ जीतू, भरतपुर के नगर स्थित ग्राम दुन्दावल निवासी सरफराज मेव, हरियाणा के जिला नूह मेवात में पिनगंवा क्षेत्र का मोहम्मद आसिफ मेव, भरतपुर के भोपालगढ़ क्षेत्र में ग्राम पापड़ा के वकील मेव और भरतपुर के ग्राम छपरा के युसूफ मेव को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह का सरगना ताहिर फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर है.

क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी डॉ. रवीश ने बताया कि 10 नवंबर को अजमेर के जॉन्सगंज स्थित नरसिंहपुरा निवासी धनंजय कुमार झा ने गिरोह के शिकंजे में फंसने के बाद क्रिश्चियन गंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी और गिरोह के फर्जी मोबाइल नंबर भी पुलिस ने जारी किए हैं.

अजमेर. फेसबुक पर लड़की के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर वीडियो कॉल कर अश्लील क्लिपिंग बनाकर सेक्सटॉर्शन करने के मामले में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने 6 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार (6 members of sextortion gang arrested) किया है. गिरफ्तार किए गए शातिर OLX पर भी ठगी करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन एटीएम कार्ड, 5 मोबाइल फोन, 8 सिम कार्ड और दो चेकबुक बरामद की है.

क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी डॉ. रवीश सामरिया ने बताया कि आरोपी सेक्सटॉर्शन का अन्तर्राजिय गिरोह (interstate sextortion gang revealed) चला रहे थे. गिरोह के सदस्य नए-नए शहरों में जाकर प्लेसमेंट के ऑफिस खोलकर बेरोजगार युवकों को नौकरी का और अच्छी सैलरी का झांसा देते थे. इसके बाद युवकों के खाते एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में खुलवाए जाते थे. बैंक में खाता खुलवाने के लिए पैसे भी गिरोह की ओर से ही जमा करवाए जाते हैं ताकि युवकों को लगे कि कंपनी ने उनके बैंक खाते खुलवाए हैं. उसके बाद बैंक से मिलने वाली किट (पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक) 1 महीने के लिए कंपनी के पास रहने का हवाला युवकों को दिया जाता था.

पढ़ें. 18 Lakh ATM Loot In Jobner: गैस कटर से एटीएम काटकर 18.56 लाख ले उड़े बदमाश, CCTV फुटेज से सबूत जुटा रही पुलिस

उन्होंने बताया कि खाता खुलवाने के समय गिरोह के सदस्य खाते में अपना मोबाइल नंबर दिया करते थे जो कि फर्जी रहता था. इन खातों का उपयोग गिरोह के सदस्य ओएलएक्स के फर्जी कर्मचारी बनकर एवं फेसबुक पर लड़की की फेक आईडी बनाकर वीडियो कॉल कर युवकों को झांसे में लेकर अश्लील वीडियो बनाते थे. इसके बाद युवकों को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठे जाते हैं. गिरोह के सदस्य कुलदीप, जितेंद्र और विनोद ने अजमेर में बजरंगगढ़ चौराहा स्थित मिराज मॉल में ऑफिस खोला था.

इन तीनों सदस्यों का काम सिर्फ अकाउंट खुलवाने तक था, उसके बाद यह तीनों सरफराज जो नगर के दुन्दावल पुलिस थाना क्षेत्र का रहने वाला है उसे बैंक डिटेल्स और खाते से संबंधित सामग्री भेज देते थे. सरफराज के काम में आसिफ, वकील और यूसुफ भी साथ देते थे. यह लोग अलवर में किट सामग्री प्राप्त करते थे और अपने मुख्य सरगना ताहिर को देते थे. ताहिर देशभर में ऑनलाइन फ्रॉड कर इन्हीं अकाउंट में पैसा जमा करवाता था और तुरंत एटीएम के माध्यम से पैसा निकाल भी लेता था.

पढ़ें. Operation Flush Out : 25 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्त में, और नाम आ सकते हैं सामने

ये हैं सेक्सटॉर्शन के आरोपी

क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के मुताबिक अलवर के कोटकासिम थाना क्षेत्र का कुलदीप यादव, अलवर के तिजारा कस्बे का जितेंद्र उर्फ जीतू, भरतपुर के नगर स्थित ग्राम दुन्दावल निवासी सरफराज मेव, हरियाणा के जिला नूह मेवात में पिनगंवा क्षेत्र का मोहम्मद आसिफ मेव, भरतपुर के भोपालगढ़ क्षेत्र में ग्राम पापड़ा के वकील मेव और भरतपुर के ग्राम छपरा के युसूफ मेव को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह का सरगना ताहिर फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर है.

क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी डॉ. रवीश ने बताया कि 10 नवंबर को अजमेर के जॉन्सगंज स्थित नरसिंहपुरा निवासी धनंजय कुमार झा ने गिरोह के शिकंजे में फंसने के बाद क्रिश्चियन गंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी और गिरोह के फर्जी मोबाइल नंबर भी पुलिस ने जारी किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.