अजमेर. स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सूचना केंद्र आने वाले दिनों में शहर के बुद्धिजीवियों के लिए पहली पसंद बनने जा रहा है. यहां पर युवाओं को डिजिटल लाइब्रेरी, कलाकरों को ओपन एयर थियेटर और यहां आने वाले लोगों को सुव्यवस्थित पार्किंग की सुविधा मिलने जा रही है. सूचना केंद्र परिसर में ओपन एयर थियेटर का कार्य पूर्ण हो गया है. सूचना केंद्र भूतल पार्किंग एवं डिजिटल लाइब्रेरी का कार्य प्रगतिरत है.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सूचना केंद्र परिसर में 1.30 करोड़ की लागत से 400 दर्शकों के बैठने की क्षमता का ओपन एयर थियेटर बनकर तैयार है. 2.03 करोड़ की लागत से भूतल पार्किंग और 33 लाख रूपए की लागत से डिजिटल लाइब्रेरी का कार्य प्रगतिरत है. इस प्रकार 3.66 करोड़ की लागत से सूचना केंद्र की कायापलट की जा रही है. इसके अतिरिक्त 4 करोड़ की लागत से इन्क्यूवेशन सेंटर और कलाकरों के लिए आर्ट गैलरी की सौगात मिलने जा रही है. इन्क्यूवेशन सेंटर का कार्य आरंभ हो गया है.
पढ़ेंः राजस्थान में निजी कंपनियों में नौकरी देने के लिए कानून बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं: परसादी लाल मीणा
जल्द मिलेगी ओपन एयर थियेटर की सौगात
1.30 करोड़ की लागत से 1073 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में ओपन एयर थियेटर का निर्माण किया गया है. यहां पर 400 दर्शकों के बैठने की क्षमता है. 165 वर्ग मीटर का स्टेज तैयार किया गया है. स्टेज पर 50-50 वर्ग मीटर के महिला और पुरूषों के लिए अलग-अलग ग्रीन रूम बनाए गए हैं. 401 वर्ग मीटर का थियेटर का निर्माण किया गया है. विशेष योग्यजनों के लिए रैंप भी बनाया गया है. दर्शकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए थियेटर में आने-जाने के लिए तीन रास्ते बनाए गए हैं. महिला और पुरूषों के लिए शौचालय की सुविधा प्रदान की गई है. ओपन एयर थियेटर बनने के बाद स्थानीय कलाकारों को मंच उपलब्ध हो सकेगा और वे अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे.
विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए डिजिटल लााइब्रेरी
अजमेर के विद्यार्थी, शोधार्थियों और पुस्तकों का अध्ययन करने वालों को डिजिटल लाइब्रेरी की सौगात मिलने जा रही है. 33 लाख रुपए की लागत से लाइब्रेरी का डिजिटिलाइजेशन किया जा रहा है. सूचना केंद्र लाइब्रेरी के हॉल का रिनोवेशन का कार्य आरंभ हो गया है. बिजली फिटिंग और एसी फिटिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. फॉल सिलिंग का कार्य भी पूरा हो गया है. भवन के भीतर और बाहर रंगरोगन का कार्य आरंभ कर दिया गया है. इस लाइब्रेरी में ई-बुक्स और ई-पेपर और मैगजीन अध्ययन के लिए उपलब्ध रहेंगी. लाइब्रेरी में रीडिंग रूम, ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन और यूनिक आईडी जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
डिजिटल लाइब्रेरी में 14 कम्प्यूटर और एक मास्टर कम्प्यूटर लगाया जाएगा. मॉड्यूलर कंप्यूटर टेबल, पार्टीशन बोर्ड और रिवॉल्विंग चेयर लगाई जाएगी. मार्च माह के अंत में सुविधा मिल सकेगी.
पढ़ेंः शिक्षा विभाग में 50 फीसदी पद खाली, स्पीकर ने उच्च शिक्षा मंत्री को लगाई फटकार...
भूतल पार्किंग की मिलेगी सुविधाएं
2.03 करोड़ की लागत से सूचना केंद्र परिसर में भूतल पार्किंग का कार्य शुरू हो गया है. मानसून के दौरान बरसात का पानी सूचना केंद्र परिसर में जमा हो जाता है. इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए परिसर को मुख्य सड़क से ऊपर उठाया जा रहा है. पानी की सुगम निकासी के लिए अंडरग्राउंड ड्रेन का कार्य आरंभ हो गया है. सूचना केंद्र में दो द्वार का निर्माण भी किया जा रहा है. पुरूष और महिला शौचालय बनकर तैयार हो गया है. यहां पर 60 चार पहिया और 80 दो पहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे. सूचना केंद्र में आने वाले पाठकों और आगंतुकों को वाहन पार्क करने में सुविधा होगी.