अजमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे प्रदेश में इंदिरा रसोई योजना का गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुभारंभ किया. ऐसे में अजमेर में शुभारंभ समारोह में संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. समारोह के बाद संभागीय आयुक्त रसोई की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंची.
उन्होंने वहां खाना-खा रहे लोगों से खाने के संबंध में फीडबैक लिया. इस दौरान डॉ. मलिक ने कहा कि इंदिरा रसोई योजना का जरूरतमंद को लाभ मिले. वहीं 8 रुपये में गर्मागर्म स्वादिष्ट पौष्टिक खाना परोसा जाए. जिसके लिए वह स्वयं भी मॉनिटरिंग करेंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि अजमेर शहर में 9 स्थानों पर इंदिरा रसोई को चिन्हित किया गया है. जहां अधिक लोगों की आवाजाही रहती है, वहीं किशनगढ़ और ब्यावर में तीन -तीन, उपखंड मुख्यालय पर एक-एक स्थान पर एक बड़ा रसोई शुरू की गई है.
डॉक्टर मलिक ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए. इसी को ध्यान में रखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है. इस योजना के तहत गरीबों को मात्र 8 रुपय में भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा.
प्रत्येक व्यक्ति के खाने के लिए 12 रुपया सरकार की ओर से अनुबंधित फर्म को प्रदान किया जाएगा. वहीं, नगर निगम के आयुक्त खुशाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में 2 स्थानों पर इंदिरा रसोई शुरू कर दी गई है. जल्द ही अन्य स्थानों पर भी इसे शुरू किया जाएगा.