अजमेर. कल यानी 15 अगस्त को पटेल स्टेडियम में जश्न-ए-आजादी का मुख्य समारोह होगा. समारोह के लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. पटेल स्टेडियम में इस बार विख्यात सैंड आर्टिस्ट अजय रावत की मिट्टी से बनाई गई महात्मा गांधी की कलाकृति मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी.
स्टेडियम में मुख्य द्वार से घुसते ही सबसे पहले महात्मा गांधी की मिट्टी से बनी कलाकृति लोग देख सकेंगे. सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए बताया कि महात्मा गांधी की जन्म शताब्दी दिवस के अंतर्गत यह कलाकृति मिट्टी पर उकेरी जा रही है. इसमें और भी कलाकृतियां होंगी. रावत ने बताया कि आजादी को लेकर आमजन में जो भावनाएं होती हैं, उन भावनाओं को रेत कलाकृति के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः अजमेर में पहली बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगे स्कूली बच्चे
पटेल स्टेडियम में आमजन के आने को लेकर कोई मनाही नहीं है. समारोह स्थल पर प्रवेश से पहले हर व्यक्ति की सुरक्षा के लिहाज से जांच की जाएगी. साथ ही साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग टीम भी मौके पर तैनात रहेगी. जहां आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग भी होगी.
यह भी पढ़ेंः बूंदी में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी, बच्चों को रखा जाएगा कार्यक्रम से दूर
बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए समारोह में ध्वजारोहण और परेड की सलामी होगी. इसके अलावा स्कूली बच्चों को समारोह में पहली बार विभिन्न गतिविधियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए नहीं बुलाया गया है. वहीं उत्कृष्ट सेवा देने वाले और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व खिलाड़ियों को भी समारोह में पुरस्कृत नहीं किया जाएगा. इसके अलावा हर साल होने वाले समारोह के कार्यक्रम में भी कटौती की गई है. वहीं कलेक्टर की ओर से एट होम का आयोजन भी कोरोना महामारी को देखते हुए स्थगित किया गया है. शाम को सूचना केंद्र परिसर में मौजूद सभागार में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया गया है.