अजमेर. जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव को लेकर द्वितीय चरण के लिए मतदान 27 नवंबर को होगा. पीसांगन अजमेर ग्रामीण और श्रीनगर पंचायत समिति के करीब 3 लाख 71 हजार 280 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसको लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने अपनी समस्त तैयारियां पूरी कर ली है. अंतिम प्रशिक्षण के बाद 26 नवंबर को पोलिंग पार्टियों को माकुपुरा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज से रवाना किया जाएगा.
सहायक निर्वाचन अधिकारी और एडीएम कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के द्वितीय चरण के मतदान के लिए समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शर्मा ने बताया कि द्वितीय चरण में पीसांगन-श्रीनगर पंचायत समितियों के अलावा नवगठित अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति के चुनाव के लिए मतदान भी 27 नवंबर को होगा.
निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश घोषित किया गया है. इसके अलावा कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना भी सुनिश्चित की गई है. मतदान के लिए 515 बूथ बनाए गए है. प्रत्येक बूथ पर चिकित्सा विभाग की टीमें मौजूद रहेंगी. प्रत्येक मतदान केंद्रों पर चिकित्सा विभाग की टीमों तक सैनिटाइजर और मास्क पहुंचाया जाएगा.
पढ़ें- कोटा: तेज बाइक चलाने से रोका तो नाबालिग ने युवक की चाकू मारकर की हत्या
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में पीसांगन में 19, अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति में 35 और श्रीनगर पंचायत समिति में वार्डों की संख्या 21 है. मतदान ईवीएम मशीन से होगा. ईवीएम मशीनों की सार संभाल कर ली गई है. 26 नवंबर को अंतिम प्रशिक्षण के बाद पोलिंग पार्टियों को चुनावी सामग्री के साथ वाहनों से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा.