अजमेर. नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर नगर निगम अलग-अलग वार्डो में पहुंचकर पुलिस से जानकारी जुटा रही है कि वहां कितने लोग फंसे हुए हैं और उन्हें कहां जाना है. इस बात की जानकारी के बाद इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी जा रही है, जिसके बाद बसों को रवाना किया जा रहा है. इससे वे लोग अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकेंगे और उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
इस दौरान 18 बसों को अलग-अलग जगह रवाना किया गया. प्रदेश में लॉक डाउन के चलते रोडवेज और प्राइवेट बसों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो चुकी है. जहां कई राज्यों से लोग पैदल ही अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए सड़कों पर नजर आ रहे हैं. अजमेर से गुजर रहे लोगों को जिला प्रशासन के निर्देश पर बसों में जनता भी स्थान तक भेजा जा रहा है. जहां उत्तर प्रदेश बॉर्डर के लिए डूंगरपुर के लिए 2 जयपुर के लिए 2 और 12 गाड़ियां बांसवाड़ा सहित अन्य स्थानों के लिए रवाना कर दी गई हैं.
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्रियों के नाम गहलोत का खत, 'राजस्थान के लोगों की मूलभूत सुविधाओं का रखें ध्यान, उनका खर्च वहन करेगी सरकार'
नगर निगम बना रहा है लोगों की सूची...
वहीं नगर निगम की ओर से 6 लोगों की टीम द्वारा सूची तैयार करने में जुट चुकी है. नगर निगम के एसई राजेश शर्मा स्वास्थ्य अधिकारी रूपा राम चौधरी और चार मंत्रालय कर्मियों को लगाया गया है. यह टीम बाहर से आने वाले लोगों की सूची को तैयार कर जिला प्रशासन को सौंप रही है, जिनके बाद उन्हें बसों के माध्यम से रवाना किया जा रहा है.