अजमेर. जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने क्लॉक टावर थाना पुलिस को 20 लाख रूपए की ठगी करने वाले दम्पति सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़ित पक्ष के वकील एडवोकेट अजय वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंधुवाड़ी निवासी केशव मनकानी से डिग्गी बाजार में रहने वाले किशनचंद और पत्नी नीतू और परिचित अनिल ने व्यवसाय में लगाने के लिए 20 लाख रुपए धोखाधड़ी पूर्वक लिए थे.
यह भी पढ़ें : गोपाष्टमी विशेष : सालासर की बालाजी गौशाला, यहां गायों के लिए RO का पानी, कूलर-पंखे भी लगे, खाने में भी उनको स्पेशल डाइट
जिसके बदले में उसे फर्जी चैक दिए गए, इसके बाद वह अजमेर छोड़कर अहमदाबाद शिफ्ट हो गए. जहां पिछले कुछ समय से वह अहमदाबाद से भी फरार हो गए. इस मामले में सीजेएम के समक्ष परिवाद दर्ज करवाया था.
परिवाद पर क्लॉक टावर थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. वहीं जांच अधिकारी एएसआई राजाराम ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. और आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.