ETV Bharat / city

आसियाना उजड़ा तो उम्मीदें लेकर पहुंचा कलेक्टर की चौखट...3 घंटे के इंतजार के बाद लौटा खाली हाथ - Jashn-e-Azadi

पूरा देश गुरूवार को जश्न ए आजादी मनाएगा, लेकिन आजादी के मायने क्या हैं, यह आज भी लोग नहीं समझते हैं. पहले अंग्रेजों के गुलाम थे और अब नेताओं और अधिकारियों के लापरवाह रवैये चक्कर कटवा रहे हैं. जिम्मेदार अधिकारियों का बेबस और गरीब की फरियाद को नहीं सुनना आजादी के मायने नहीं है. बल्कि आजाद देश में परतंत्रता को दर्शाता है.

अजमेर न्यूज, Ajmer News, देवा बागरी न्यूज, Deva bagri news, जश्न ए आजादी
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 9:13 PM IST

अजमेर. पूरा देश गुरूवार को जश्न ए आजादी मनाएगा लेकिन आजादी के मायने क्या हैं, यह आज भी लोग नहीं समझते हैं. पहले अंग्रेजों के गुलाम थे और अब नेताओं और अधिकारियों की गुलामी हो रही है. लोकतंत्र में आजादी के मायने समान अधिकार से भी है, लेकिन आज भी गरीब और बेबस लोगों को अपनी पीठ सुनाने के लिए घंटों अधिकारियों के दफ्तर के बाहर बैठना पड़ता है. बता दें कि जिले के सरवाड़ कस्बे के समीप खिरिया गांव से अजमेर में कलेक्टर को अपनी पीड़ा बताने आया देवा बागरी का परिवार 3 घंटे बाद भी कलेक्टर से नहीं मिल सका.

जिम्मेदार अधिकारी शोषित गरीब की बेबसी को नहीं सुनते

पढ़ें- बंटवारा हुआ था ताकि सुख शांति रहे, लेकिन आज पाकिस्तान हमारी आजादी छिनने की कोशिश कर रहा हैः स्वतंत्रता सेनानी लीलाधर गुर्जर

जिले में केकड़ी विधानसभा के सरवाड़ कस्बे के समीप खिरिया का रहने वाला देवा बागरी बारिश में घर उजड़ जाने से कलेक्टर से सहायता मांगने अजमेर आया था. देवा बागरी प्रधानमंत्री आवास योजना में भी आवेदन कर चुका है. देवा का आरोप है कि सरपंच की उसके मकान की जमीन पर नजर है इसलिए वह योजना में उसके मकान की स्वीकृति में देरी कर रहा है. देवा बागरी ने बताया कि वर्तमान में उसका परिवार कच्चे मकान में रहता है. उसके 12 संतान हैं जिनमें अधिकांश मानसिक रूप से बीमार है. उन्होंने बताया कि एक कच्चा मकान है वह भी बारिश में ढह गया है. उसके परिवार के पास सिर छुपाने तक के लिए जगह नहीं है. देवा का आरोप है कि पटवारी भी उसके मकान की भूमि को खाते में दर्ज करने के लिए पचास हजार की डिमांड कर रहा है.

बता दें कि देवा पत्नी और दो बच्चों के साथ कलेक्टर की चौखट पर बैठा घंटों अपनी बारी का इंतजार करते हैं, लेकिन हावी हो चुकी अफसरशाही को गरीब बेबस की फरियाद सुनाई नहीं देती. वहीं बेबस देवा बागरी के पास इंतजार के अलावा और कोई चारा नहीं है. जिम्मेदार अधिकारियों का बेबस और गरीब की फरियाद को नहीं सुनना आजादी के मायने नहीं है बल्कि आजाद देश में परतंत्रता को दर्शाते हैं.

अजमेर. पूरा देश गुरूवार को जश्न ए आजादी मनाएगा लेकिन आजादी के मायने क्या हैं, यह आज भी लोग नहीं समझते हैं. पहले अंग्रेजों के गुलाम थे और अब नेताओं और अधिकारियों की गुलामी हो रही है. लोकतंत्र में आजादी के मायने समान अधिकार से भी है, लेकिन आज भी गरीब और बेबस लोगों को अपनी पीठ सुनाने के लिए घंटों अधिकारियों के दफ्तर के बाहर बैठना पड़ता है. बता दें कि जिले के सरवाड़ कस्बे के समीप खिरिया गांव से अजमेर में कलेक्टर को अपनी पीड़ा बताने आया देवा बागरी का परिवार 3 घंटे बाद भी कलेक्टर से नहीं मिल सका.

जिम्मेदार अधिकारी शोषित गरीब की बेबसी को नहीं सुनते

पढ़ें- बंटवारा हुआ था ताकि सुख शांति रहे, लेकिन आज पाकिस्तान हमारी आजादी छिनने की कोशिश कर रहा हैः स्वतंत्रता सेनानी लीलाधर गुर्जर

जिले में केकड़ी विधानसभा के सरवाड़ कस्बे के समीप खिरिया का रहने वाला देवा बागरी बारिश में घर उजड़ जाने से कलेक्टर से सहायता मांगने अजमेर आया था. देवा बागरी प्रधानमंत्री आवास योजना में भी आवेदन कर चुका है. देवा का आरोप है कि सरपंच की उसके मकान की जमीन पर नजर है इसलिए वह योजना में उसके मकान की स्वीकृति में देरी कर रहा है. देवा बागरी ने बताया कि वर्तमान में उसका परिवार कच्चे मकान में रहता है. उसके 12 संतान हैं जिनमें अधिकांश मानसिक रूप से बीमार है. उन्होंने बताया कि एक कच्चा मकान है वह भी बारिश में ढह गया है. उसके परिवार के पास सिर छुपाने तक के लिए जगह नहीं है. देवा का आरोप है कि पटवारी भी उसके मकान की भूमि को खाते में दर्ज करने के लिए पचास हजार की डिमांड कर रहा है.

बता दें कि देवा पत्नी और दो बच्चों के साथ कलेक्टर की चौखट पर बैठा घंटों अपनी बारी का इंतजार करते हैं, लेकिन हावी हो चुकी अफसरशाही को गरीब बेबस की फरियाद सुनाई नहीं देती. वहीं बेबस देवा बागरी के पास इंतजार के अलावा और कोई चारा नहीं है. जिम्मेदार अधिकारियों का बेबस और गरीब की फरियाद को नहीं सुनना आजादी के मायने नहीं है बल्कि आजाद देश में परतंत्रता को दर्शाते हैं.

Intro:अजमेर। देश कल जश्न ए आजादी मनाएगा लेकिन आजादी के मायने क्या है यह आज भी लोग नहीं समझते हैं पहले अंग्रेजों के गुलाम थे और अब नेताओं और अधिकारियों की गुलामी हो रही है लोकतंत्र में आजादी के मायने समान अधिकार से भी है लेकिन आज भी गरीब और बेबस लोगों को अपनी पीठ सुनाने के लिए घंटों अधिकारी के दफ्तर के बाहर बैठना पड़ता है सरवाड़ कस्बे के समीप खिरिया गांव से अजमेर में कलेक्टर को अपनी पीड़ा बताने आया देवा बागरी का परिवार 3 घंटे बाद भी कलेक्टर से नहीं मिल सका।

जिले में केकड़ी विधानसभा के सरवाड़ कस्बे के समीप खिरिया का रहने वाला देवा बागरी बारिश में घर उजड़ जाने से कलेक्टर से सहायता मांगने अजमेर आया था प्रधानमंत्री आवास योजना में भी देवा बागरी आवेदन कर चुका है देवा का आरोप है कि सरपंच की उसके मकान की जमीन पर नजर है इसलिए वह योजना में उसके मकान की स्वीकृति में अटक लगा रहा है वर्तमान में उसका परिवार कच्चे मकान में रहता है उसने बताया कि उसके 12 संतान है इनमें अधिकांश मानसिक रूप से बीमार है एक कच्चा मकान है वह भी बारिश में ढह गया है उसके परिवार के पास सिर छुपाने के लिए जगह तक नहीं है ऐसे में वह कहां जाए देवा का आरोप है कि पटवारी भी उसके मकान की भूमि को खाते में दर्ज करने के लिए पचास हजार की डिमांड कर रहा है देवा पत्नी और दो बच्चों के साथ कलेक्टर की चौखट पर बैठा घंटों अपनी बारी का इंतजार कर रहा है लेकिन हावी हो चुकी अफसरशाही को गरीब बेबस की फरियाद सुनाई नहीं देती बेबस देवा बागरी के पास इंतजार के अलावा और कोई चारा नहीं है..
बाइट- देवा बागरी पीड़ित

जिम्मेदार अधिकारियों का बेबस और गरीब की फरियाद को नहीं सुनना आजादी के मायने नहीं है बल्कि आजाद देश में परतंत्रता को यह दर्शाते हैं।


Body:प्रियांक शर्मा अजमेर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.