ETV Bharat / city

निजामुद्दीन जैसी भूल अजमेर में भी, दरगाह में एकत्रित हुए सैंकड़ों लोगों को पुलिस ने खदेड़ा - 150 people gathered in the dargah

अजमेर में लॉकडाउन के दौरान मंगलवार देर रात सरवाड़ कस्बे में स्थित दरगाह में धार्मिक कार्यक्रम के नाम पर सैंकड़ों लोग एकत्रित हो गए. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें वहां से डंडे मारकर भगाया. वहीं, 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

दरगाह में एकत्रित हुए सैंकड़ों लोगों को पुलिस ने खदेड़ा,  Hundreds of people gathered in Ajmer Dargah in the name of religious program
दरगाह में एकत्रित हुए सैंकड़ों लोगों को पुलिस ने खदेड़ा
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 4:51 PM IST

अजमेर. कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. एक ओर जहां प्रशासन लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. वहीं, मंगलवार देर रात अजमेर के सरवाड़ कस्बे में सैंकड़ों लोग धार्मिक कार्यक्रम के नाम पर एकत्रित हो गए.

दरगाह में एकत्रित हुए सैंकड़ों लोगों को पुलिस ने खदेड़ा

जिसकी सूचना मिलने पर पहुंची सरवाड़ पुलिस ने लोगों को डंडे मारकर वहां से खदेड़ा. अजमेर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के अनुसार सरवाड़ शरीफ में धार्मिक रस्म अदा करने के लिए सिर्फ पांच लोगों को प्रवेश की अनुमति दी गई थी. लेकिन दरगाह में सैंकड़ों की संख्या में लोग दीवार कूद कर घुस गए.

पढ़ें- COVID-19 : जयपुर में धारा 144 लागू, उल्लंघन करने पर चलाया जाएगा अभियोग

वहीं, मुखबिर से इसकी सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को डंडे मारकर भगाया. एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के अनुसार करीब 30 से 35 लोगों की पहचान की जा चुकी है. जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

साथ ही सरवाड़ में स्थित शरीफ के मोलवी सहित अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने कहा कि लॉकडाउन का उलंघन करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा.

अजमेर. कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. एक ओर जहां प्रशासन लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. वहीं, मंगलवार देर रात अजमेर के सरवाड़ कस्बे में सैंकड़ों लोग धार्मिक कार्यक्रम के नाम पर एकत्रित हो गए.

दरगाह में एकत्रित हुए सैंकड़ों लोगों को पुलिस ने खदेड़ा

जिसकी सूचना मिलने पर पहुंची सरवाड़ पुलिस ने लोगों को डंडे मारकर वहां से खदेड़ा. अजमेर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के अनुसार सरवाड़ शरीफ में धार्मिक रस्म अदा करने के लिए सिर्फ पांच लोगों को प्रवेश की अनुमति दी गई थी. लेकिन दरगाह में सैंकड़ों की संख्या में लोग दीवार कूद कर घुस गए.

पढ़ें- COVID-19 : जयपुर में धारा 144 लागू, उल्लंघन करने पर चलाया जाएगा अभियोग

वहीं, मुखबिर से इसकी सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को डंडे मारकर भगाया. एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के अनुसार करीब 30 से 35 लोगों की पहचान की जा चुकी है. जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

साथ ही सरवाड़ में स्थित शरीफ के मोलवी सहित अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने कहा कि लॉकडाउन का उलंघन करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.