अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में हॉस्पिटल केयरटेकर के 55 पदों पर की जाने वाली भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए एक और अवसर दिया गया (Hospital care taker recruitment 2022) है. चयन प्रक्रिया में संशोधन के चलते अब आयोग स्क्रीनिंग टेस्ट की जगह लिखित परीक्षा आयोजित करेगा. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त से 5 सितंबर तक कर सकते हैं.
आयोग सचिव हरजी लाल अटल ने बताया कि भर्ती के लिए 18 से 40 वर्ष के युवा अप्लाई कर पाएंगे. अभ्यर्थी का चयन परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे. परीक्षा केंद्रों और परीक्षा तिथि के बारे में बाद में सूचना दी जाएगी. उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल केयरटेकर के 55 पद हैं. भर्ती के लिए पूर्व में भी आवेदन आमंत्रित किए गए थे. कार्मिक विभाग (क-2) की अधिसूचना 23 मई, 2022 में भर्ती के पदों के लिए चयन प्रक्रिया में संशोधन किए गए.
पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट में 2756 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन की शर्तें
25 अगस्त से 5 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन वापस आमंत्रित किए गए (Hospital care taker application dates) हैं. इस अवधि के बाद ऑनलाइन आवेदन का लिंक बंद हो जाएगा. अभ्यर्थियों के लिए वेबसाइट पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं. आयोग ने परीक्षा योजना, संशोधन प्रक्रिया और अन्य सूचना के संबंध में भी वेबसाइट पर शुद्धि पत्र जारी किया है. ऐसे अभ्यर्थी जो पूर्व में ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं, उन्हें वापस आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.
यूं करें ऑनलाइन आवेदन: अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आयोग के ऑनलाइन पोर्टल http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक या एसएसओ पोर्टल http://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा. सिटीजन ऐप में उपलब्ध recruitment-portal का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन भी करना होगा. पहली बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करने के लिए अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्मतिथि, लिंग, सेकेंडरी, समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड, वोटर कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आईडी में से किसी एक आईडी प्रूफ देनी होगी. इसके अलावा दस्तावेज अपलोड करने अनिवार्य होंगे. अभ्यर्थी को परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद वेबसाइट पर ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. एप्लीकेशन आईडी जेनरेट भी करनी होगी. वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रोफाइल में प्रविष्टि की गई जानकारी में बाद में किसी प्रकार का कोई संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा. इसलिए अभ्यर्थी भलीभांति से प्रविष्टियां करें.
पढ़ें: RPSC प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के आवेदन में अभ्यर्थियों के लिए संशोधन का अवसर
यह रहेगा परीक्षा शुल्क: सामान्य वर्ग (अनारक्षित) और क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 350 रुपए परीक्षा शुल्क होगा. जबकि राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए 250 रुपए एवं निशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी परिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, ऐसे आवेदक के लिए 150 रुपए शुल्क रखा है. टीएसपी क्षेत्र के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति और 12 जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया, आदिम जाति के आवेदकों के लिए 150 रुपए शुल्क रखा गया है.
पढ़ें: बजट से पहले सीएम अशोक गहलोत ने खोला राहत का पिटारा, बेरोजगारों को दिया ये खास तोहफा...
यहां करें संपर्क: अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की परेशानी एवं मार्गदर्शन की आवश्यकता होने पर वह आरपीएससी परिसर में स्थित स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से या फिर दूरभाष संख्या 0145-2635212, 0145-2635200 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आयोग सचिव को पत्र भी भेज सकते हैं.